दोस्त की 2 साल की बेटी के साथ रेप के बाद की हत्या, दिल दहला देगी गुजरात के सूरत की ये शर्मनाक खबर

Published : Feb 28, 2023, 06:10 PM IST
surat news two year old girl was raped and killed accused arrested in gujarat

सार

गुजरात के सूरत जिले से हैवानियत का एक ऐसा मामला सामने आया है जो दोस्ती के पवित्र रिश्ते को कलंकित करता है। यहां एक आरोपी ने अपने दोस्ती की दो साल की बेटी के साथ पहले तो रेप किया। इसके बाद मासूम की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी।

सूरत (गुजरात). आए दिन देश से महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब गुजरात के सूरत जिल से जो मामला सामने आया है, वह बेहद शर्मनाक है। जहां एक दो साल की बच्ची के साथ पहले तो दरिंदे ने रेप किया। इसके बाद मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी। ताकि उसकी यह खौफनाक वारदात के बारे में किसी को पता नहीं चले। लेकिन पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना कैद हो गई।

आरोपी पड़ोस में रहता था और बच्ची के पिता का था दोस्त

दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना सूरत जिले के सचिन क्षेत्र के कपठेला गांव से सामने आई है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पीड़ित परिवार के पड़ोस में रहता था। वह अक्सर बच्ची के साथ खेलता था। परिवार को भी उस पर भरोसा था। लेकिन जब उसके बारे में सच्चाई पता चली तो परिजनों की पांव तले की जमीन खिसक गई।

चॉकलेट दिलाने के नाम पर मासूम को ले गया था आरोपी

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि बच्ची की हत्या और रेप करने वाले आरोपी की पहचान यूसुफ उर्फ इस्माइल के रूप में रूप में हुई है। आरोपी बच्ची को चॉकलेट दिलाने की लालच देकर रात करीब 8 बजे अपने दोस्त की बेटी को घर से बाहर ले गया था। लेकिन जब वह देर रात तक नहीं लौटा तो बच्ची के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बच्ची की तलाश करने पर मासूम कपलेटा गांव के तालाब के पास सुनसान जगह पर मिली। लेकिन उसकी हत्या तब तक कर दी गई थी। हत्या किए जाने पर सचिन इलाके में दहशत फैल गई। इसके बाद फौरन पुलिस को कॉल करके बुलाया गया। पुलिसकर्मियों ने शव बरामद कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन शुरूआती जांच में बच्ची की हत्या के पहले रेप की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें-गुजरात में हैवानियत की इंतहां! दफन था डेढ़ साल की बच्ची का शव, दरिंदे ने कब्र से निकालकर किया रेप

 

PREV

Recommended Stories

मद्रास हाई कोर्ट में वाकई कुछ गड़बड़ है? सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, करूर भगदड़ केस से उठी बड़ी बहस
हैदराबाद में कड़ाके की ठंड: 7 साल में पारा सबसे नीचे-IMD भी चौंका, क्या ठंड और बढ़ेगी?