दोस्त की 2 साल की बेटी के साथ रेप के बाद की हत्या, दिल दहला देगी गुजरात के सूरत की ये शर्मनाक खबर

गुजरात के सूरत जिले से हैवानियत का एक ऐसा मामला सामने आया है जो दोस्ती के पवित्र रिश्ते को कलंकित करता है। यहां एक आरोपी ने अपने दोस्ती की दो साल की बेटी के साथ पहले तो रेप किया। इसके बाद मासूम की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी।

सूरत (गुजरात). आए दिन देश से महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब गुजरात के सूरत जिल से जो मामला सामने आया है, वह बेहद शर्मनाक है। जहां एक दो साल की बच्ची के साथ पहले तो दरिंदे ने रेप किया। इसके बाद मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी। ताकि उसकी यह खौफनाक वारदात के बारे में किसी को पता नहीं चले। लेकिन पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना कैद हो गई।

आरोपी पड़ोस में रहता था और बच्ची के पिता का था दोस्त

Latest Videos

दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना सूरत जिले के सचिन क्षेत्र के कपठेला गांव से सामने आई है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पीड़ित परिवार के पड़ोस में रहता था। वह अक्सर बच्ची के साथ खेलता था। परिवार को भी उस पर भरोसा था। लेकिन जब उसके बारे में सच्चाई पता चली तो परिजनों की पांव तले की जमीन खिसक गई।

चॉकलेट दिलाने के नाम पर मासूम को ले गया था आरोपी

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि बच्ची की हत्या और रेप करने वाले आरोपी की पहचान यूसुफ उर्फ इस्माइल के रूप में रूप में हुई है। आरोपी बच्ची को चॉकलेट दिलाने की लालच देकर रात करीब 8 बजे अपने दोस्त की बेटी को घर से बाहर ले गया था। लेकिन जब वह देर रात तक नहीं लौटा तो बच्ची के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बच्ची की तलाश करने पर मासूम कपलेटा गांव के तालाब के पास सुनसान जगह पर मिली। लेकिन उसकी हत्या तब तक कर दी गई थी। हत्या किए जाने पर सचिन इलाके में दहशत फैल गई। इसके बाद फौरन पुलिस को कॉल करके बुलाया गया। पुलिसकर्मियों ने शव बरामद कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन शुरूआती जांच में बच्ची की हत्या के पहले रेप की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें-गुजरात में हैवानियत की इंतहां! दफन था डेढ़ साल की बच्ची का शव, दरिंदे ने कब्र से निकालकर किया रेप

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह