दिल्ली में एक ट्रक ड्राइवर और हेल्पन ने मिलकर 48 लाख रुपए के काजू पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने काजू से भरा ट्रक भी बरामद कर लिया है।
दिल्ली. दिल्ली के एक कारोबारी आलोक भाटिया ने एक ट्रक बुक किया था। जिसमें लॉरेंस रोड स्थित एक प्लांट से काजू भरकर बदरपुर में हल्दीराम मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पहुंचाना था। इसके बाद ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर काजू लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि काजू की अनुमानित कीमत करीब 48 लाख रुपए है।
6000 किलो था काजू
बताया जा रहा है कि ट्रक में भरा गया काजू करीब 6000 किलो था। जिसकी कीमत करीब 48 लाख रुपए आंकी गई है। जब काजू की गाड़ी खाली होने नहीं पहुंची तो इस मामले में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी की जांच शुरू कर दी गई।
ये है ट्रक ड्राइवर और हेल्पर
पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर की पहचान मोहम्मद साबिर उम्र 24 साल और सहायक मोहम्मद फैजान उम्र 32 के रूप में की गई। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था। जिससे पूरा यकीन हो गया था कि उन्होंने माल चोरी करने की वजह से ऐसा किया है।
यह भी पढ़ें : अजमेर में एक दिन की दुल्हन का सुसाइड मामला, फेरे के समय दूल्हे ने लिख दी थी 'मौत की स्क्रिप्ट'
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए आरोपी
इस मामले में पुलिस ने जब क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, तो आरोपी आदर्श नगर से पकड़े गए। उन्होंने काजू से भरा ट्रक भी आदर्श नगर के मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा। इस मामले में आरोपियों ने भी अपना गुनाह कबुल कर लिया। वे जल्द से ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में थे, इस कारण उन्होंने चोरी करने की मन में ठान ली थी। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई चल रही है।
यह भी पढ़ें : 800 रुपए में मनपसंद लड़की, यूपी के पार्लर में चल रहा था धंधा, रेड पड़ते ही भागी लड़कियां