बेंगलुरु में एक बस ड्राइवर की सतर्कता ने कई पैसेंजर्स की जान बचा ली। मंगलवार सुबह पब्लिक बस में पैसेंजर्स को लेकर जैसी ही ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट की तो लपटें उठने लगी। ड्राइवर में तुरंत पैसेंजर को बस से उतारा नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।
बेंगलुरु। बेंगलुरु में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां एक पब्लिक बस में पैसेंजर्स को लेकर जैसी ही बस आगे बढ़ी तो ड्राइवर को जलने की बदबू आई और उसने पलट के देखा तो पीछे से धुंआ उठ रहा था। ड्राइव ने तुरंत बस रोकी और सभी यात्रियों को बस से उतार दिया। वरना ब़ड़ा हादसा हो जाता। आशंका जताई जा रही है कि इंजन गर्म होने के कारण ही बस में आग लगी होगी। बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के मुताबिक इंजन स्टार्ट करते ही बस से धुंआ निकलने के बाद लपटें उठने लगीं थीं।
बस में 30 पैसेंजर्स सवार थे
बेंगलुरु में मंगलवार को वास्तव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट की एक बस यात्रा के लिए तैयार ही थी। बस कोरमंडला डिपो की थी। बस में 30 यात्री सवार थे। इसमें महिलाएं, बुजुर्ग, युवाओंं के साथ बच्चे आदि शामिल थे। इस दौरान ड्राइवर ने जैसे ही बस स्टार्ट की तो अचानक से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते तेज लपटें उठने लगीं। इस पर बस ड्राइवर तुरंत सतर्क हो गया और जल्दी-जल्दी सभी यात्रियों को बस से उतारने लगा। जब तक आग की लपटें तेज होती सभी को बस से उतारकर ड्राइवर भी सुरक्षित बाहर निकल आया।
पढ़ें Apple Smart Watch: एप्पल की घड़ी बनी संकट मोचन, कुछ इस तरह से अमेरिकी व्यक्ति की बचाई जान
दमकल कर्मियों ने बुझाई आग
आग लगने से अफरातफरी मच गई। ऐसे में तुरंत दमकल को सूचना दी गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि बस काफी हद तक जल चुकी थी। बीएमटीसी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारणों की जांच शुरू की। बीएमटीसी अफसरों की माने तो रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही कार्रवाई होगी।