
Suvendu Adhikari attack Cooch Behar: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार की सीमाओं से उठता ये सवाल अब पूरे बंगाल की सियासत को झकझोर रहा है। बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि मंगलवार को उनके काफिले पर जानलेवा हमला किया गया। इतना ही नहीं, उन्होंने बुलेटप्रूफ कार का हवाला देते हुए कहा, "अगर मेरी गाड़ी बुलेटप्रूफ नहीं होती तो आज मैं ज़िंदा न होता।"
सुवेंदु अधिकारी ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर टीएमसी नेता और राज्य मंत्री उदयन गुहा को ज़िम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि गुहा ने पुलिस की मौजूदगी में हमला करवाया और इस साजिश में कूचबिहार के एसपी द्युतिमान भट्टाचार्य भी शामिल थे। सबसे चौंकाने वाला दावा ये है कि हमलावरों में "बांग्लादेशी मुसलमान और रोहिंग्या" शामिल थे, जिन्हें कथित तौर पर सुवेंदु अधिकारी की हत्या की मंशा से बुलाया गया था।
मीडिया से बात करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा "मैं अगर बुलेटप्रूफ कार में नहीं होता तो आज आप मुझे पोस्टमार्टम हाउस में देखते। उन्होंने गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। वे सभी घमंडी बांग्लादेशी मुसलमान हैं।" उन्होंने आगे कहा कि अदालत के आदेश पर वे एसपी से मिलने गए थे, लेकिन रास्ते में ही हमला हुआ। उनके अनुसार, TMC सरकार लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली है, और राजनीतिक विरोधियों को डराने के लिए हिंसा का सहारा ले रही है।
सुवेंदु बोले “यहां भी चलेगा SIR” सुवेंदु ने दावा किया कि बिहार में जिस तरह एसआईआर (Special Intelligence Report) के जरिए अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई हुई, वैसा ही बंगाल में होने वाला है, और इसी डर से उन पर हमला करवाया गया। उन्होंने कहा "कूचबिहार बांग्लादेश सीमा से सटा है, मैंने वहां घुसपैठियों के खिलाफ आवाज़ उठाई, इसलिए मुझ पर हमला किया गया।"
अब तक टीएमसी और पुलिस प्रशासन की ओर से इन गंभीर आरोपों पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है। लेकिन विपक्षी नेता के इस आरोप ने बंगाल की सियासत में नया भूचाल ला दिया है।
यह भी पढ़ें… Gujarat Truck Rescue: ढहे गंभीरा ब्रिज से 27 दिन बाद कैसे निकला ट्रक? सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के कौन बने हीरो?
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.