झारखंड के धनबाद में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, कोयला खदान धंसने से फंसे कई लोग, देखें Video

झारखंड के धनबाद में शुक्रवार को बड़ा हादसा सामने आया। यहां अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से कई लोग दब गए। मामले की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य की शुरुआत की गई।

धनबाद: झारखंड के धनबाद में शुक्रवार को बड़ा हादसा सामने आया। यहां कोयले की अवैध खदान में चाल (छत) धंसने के बाद कई लोग फंस गए। इस बीच तीन लोगों की मौत की जानकारी भी सामने आई। हालांकि इसको लेकर खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। 

जानकारी के अनुसार घटना भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के भौरा कोलियरी क्षेत्र से सामने आई। यहां कई लोगों के फंसे होने की बात भी सामने आ रही है। इस बीच राहत और बचाव कार्य जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब खदान धंसी तो उसमें कई लोग काम कर रहे थे। लोगों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां 3 लोगों को मृत घोषित किया गया। इस बीच स्थानीय प्रशासन की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है। 

01:30चंपाई सोरेन को जेड प्लस सुरक्षा, आ गई BJP में शामिल होने की डेट- Watch Video01:05Hemant Soren के बड़े राजदार भानू को रिमांड पर लेगी ED, आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ-Watch Video01:06आखिर क्यों अफसरों को बचाने के लिए हाईकोर्ट पहुंची ED, हेमंत सोरेन ने चला था दांव01:07जेल में कुछ इस तरह से गुजरी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रात, जानिए खाने में क्या मिला- Watch Video01:07Jharkhand CM Hemant Soren से पूछताछ करेगी ED की टीम, जानिए क्या है तैयारी- Watch Video01:16झारखंड के धनबाद में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, कोयला खदान धंसने से फंसे कई लोग, देखें Video02:06झारखंड में कुड़मी समाज का आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द, हाइवे पर 50 किमी लंबा जाम लगा01:14झारखंड: भयंकर आग, दिवाली से पहले निकला दिवाला... एक साथ जल गईं 10 दुकानें 01:42झारखंड: नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, पैंट में किया पेशाब...डरकर भाग गए बच्चे