आखिर क्यों अफसरों को बचाने के लिए हाईकोर्ट पहुंची ED, हेमंत सोरेन ने चला था दांव
हेमंत सोरेन की ओर से ईडी अधिकारियों के खिलाफ दर्ज करवाई गई शिकायत मामले में ईडी हाईकोर्ट पहुंची है। रांची पुलिस ने शिकायत के बाद यह एफआईआर दर्ज की थी।
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ओर से दर्ज करवाए गए केस के खिलाफ ईडी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ईडी के अफसरों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। ईडी की ओर से इस मामले में दर्ज केस को चुनौती दी गई है। गौरतलब है कि ईडी की टीमों ने हेमंत सोरेन के खिलाफ दिल्ली स्थिति आवास पर छापेमारी की थी। जिसके बाद रांची पुलिस ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ सोरेन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। दिल्ली आवास पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नगदी भी बरामद की गई थी।