चंपाई सोरेन को जेड प्लस सुरक्षा, आ गई BJP में शामिल होने की डेट- Watch Video

झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे। इसको लेकर आधिकारिक तौर पर डेट का ऐलान भी कर दिया गया है। गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद चंपाई को जेड प्लस सुरक्षा देने का ऐलान भी किया गया है। 

झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकले लंबे समय से चल रही हैं। इसी बीच उन्होंने सोमवार देर रात केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद हिमंत बिस्वा सरमा ने चंपाई सोरेन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि चंपाई 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे। हिमंत बिस्वा सरमाने  कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से चाहते हैं कि चंपाई सोरेन भाजपा में आएं। उनके भाजपा में आने से पार्टी को ताकत मिलेगी। जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को चंपाई हेमंत मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे। 

वहीं गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद चंपाई को बड़ा तोहफा भी मिला है। उन्हें जेड प्लस सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है। झारखंड वापस आने के बाद चंपाई को नया सुरक्षा कवर मिलेगा। चंपाई के भाजपा में आने के बाद पार्टी को कई लाभ मिलेंगे। इसमें कोल्हान प्रमंडल में बीजेपी की मजबूती, चुनाव अभियान में धार मिलना, संताली आदिवासी के रूप में बड़े नेता का मिलना शामिल है। इसी के साथ आदिवासी वोटरों को साधने में भी भाजपा को काफी मदद मिलने वाली है। 

01:30चंपाई सोरेन को जेड प्लस सुरक्षा, आ गई BJP में शामिल होने की डेट- Watch Video01:05Hemant Soren के बड़े राजदार भानू को रिमांड पर लेगी ED, आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ-Watch Video01:06आखिर क्यों अफसरों को बचाने के लिए हाईकोर्ट पहुंची ED, हेमंत सोरेन ने चला था दांव01:07जेल में कुछ इस तरह से गुजरी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रात, जानिए खाने में क्या मिला- Watch Video01:07Jharkhand CM Hemant Soren से पूछताछ करेगी ED की टीम, जानिए क्या है तैयारी- Watch Video01:16झारखंड के धनबाद में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, कोयला खदान धंसने से फंसे कई लोग, देखें Video02:06झारखंड में कुड़मी समाज का आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द, हाइवे पर 50 किमी लंबा जाम लगा01:14झारखंड: भयंकर आग, दिवाली से पहले निकला दिवाला... एक साथ जल गईं 10 दुकानें 01:42झारखंड: नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, पैंट में किया पेशाब...डरकर भाग गए बच्चे