
देवघर न्यूज: देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में मरम्मत कार्य के दौरान छेड़छाड़ के मामले में देवघर डीसी विशाल सागर ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, देवघर डीसी विशाल सागर ने इस मामले में एसडीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर रिपोर्ट मांगी थी। अब एसडीओ से मिली जांच रिपोर्ट के बाद देवघर डीसी ने मंदिर के कर्मचारी हरि लाल पांडेय को निलंबित करने का आदेश दिया है। साथ ही मुख्य मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त की सभी तरह की वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियों को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है।
इस मामले में सरदार पंडा के प्रतिनिधि बाबा झा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से तत्काल कार्रवाई की गई है. वे इस कार्रवाई से संतुष्ट हैं. लेकिन जिला प्रशासन को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि भविष्य में ऐसा कोई काम न हो. उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में सरदार पंडा से सलाह लेनी चाहिए थी. हमें उम्मीद है कि अब से जिला प्रशासन पंडा समाज से चर्चा किए बिना गर्भगृह के अंदर कोई मरम्मत कार्य नहीं करेगा।
बता दें, शनिवार को देवघर स्थित बाबा मंदिर के गर्भगृह में विशेष सफाई का हवाला देकर दोपहर 3 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे। हालांकि, उसके बाद श्रृंगार पूजा के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। लेकिन, बताया जाता है कि रविवार को जब मंदिर के कपाट खोले गए तो लोगों ने देखा कि शिवलिंग के पास सीमेंट जैसी कोई चीज थी। वहीं, गर्भगृह के अंदर कुछ टूटी हुई टाइलें भी बदली हुई थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर शिवलिंग की फोटो वायरल होने लगी। इसके बाद पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने इस पूरे मामले पर नाराजगी जताई। बाबा मंदिर के गर्भगृह में पहले की तरह पूजा-अर्चना जारी है।
ये भी पढ़ें
जमशेदपुर के वेदांत का RIMC में चयन, यहां पढ़ने वाले 80% बच्चे बनते हैं ऑफिसर
हेमंत 2.0: झारखंड विधानसभा में नई शुरुआत, विधायक लेंगे शपथ
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।