सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी की टीम बुधवार को सीएम आवास पहुंचेगी। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद है। राज्यपाल ने भी वरिष्ठ अधिकारियों को तलब कर व्यवस्थाओं का हाल जाना।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से बुधवार को ईडी की टीम पूछताछ करेगी। टीम रांची में दोपहर तकरीबन एक बजे सीएम आवास पहुंचेगी और वहीं पर सवाल-जवाब किए जाएंगे। ज्ञात हो कि ईडी की ओर से 10 बार सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी किया जा चुका है। वहीं ईडी की पूछताछ से पहले कानून व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद है। राज्यपाल ने भी प्रमुख सचिव और डीजीपी को तलब कर व्यवस्थाओं का हाल जाना। सीएम आवास, राजभवन, ईडी कार्यालय समेत तमाम जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।