Jharkhand CM Hemant Soren से पूछताछ करेगी ED की टीम, जानिए क्या है तैयारी- Watch Video

सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी की टीम बुधवार को सीएम आवास पहुंचेगी। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद है। राज्यपाल ने भी वरिष्ठ अधिकारियों को तलब कर व्यवस्थाओं का हाल जाना।

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से बुधवार को ईडी की टीम पूछताछ करेगी। टीम रांची में दोपहर तकरीबन एक बजे सीएम आवास पहुंचेगी और वहीं पर सवाल-जवाब किए जाएंगे। ज्ञात हो कि ईडी की ओर से 10 बार सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी किया जा चुका है। वहीं ईडी की पूछताछ से पहले कानून व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद है। राज्यपाल ने भी प्रमुख सचिव और डीजीपी को तलब कर व्यवस्थाओं का हाल जाना। सीएम आवास, राजभवन, ईडी कार्यालय समेत तमाम जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। 

01:30चंपाई सोरेन को जेड प्लस सुरक्षा, आ गई BJP में शामिल होने की डेट- Watch Video01:05Hemant Soren के बड़े राजदार भानू को रिमांड पर लेगी ED, आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ-Watch Video01:06आखिर क्यों अफसरों को बचाने के लिए हाईकोर्ट पहुंची ED, हेमंत सोरेन ने चला था दांव01:07जेल में कुछ इस तरह से गुजरी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रात, जानिए खाने में क्या मिला- Watch Video01:07Jharkhand CM Hemant Soren से पूछताछ करेगी ED की टीम, जानिए क्या है तैयारी- Watch Video01:16झारखंड के धनबाद में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, कोयला खदान धंसने से फंसे कई लोग, देखें Video02:06झारखंड में कुड़मी समाज का आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द, हाइवे पर 50 किमी लंबा जाम लगा01:14झारखंड: भयंकर आग, दिवाली से पहले निकला दिवाला... एक साथ जल गईं 10 दुकानें 01:42झारखंड: नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, पैंट में किया पेशाब...डरकर भाग गए बच्चे