हेमंत सोरेन को एक दिन का जेल, PMLA कोर्ट कस्टडी पर कल करेगा फैसला, जमीन घोटाला केस में ईडी ने किया है गिरफ्तार

ईडी ने रांची के पीएमएलए कोर्ट में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को पेश कर दिया है। ईडी उन्हें रिमांड पर देने की मांग करेगी। 

 

रांची। जमीन घोटाला केस में करीब आठ घंटे तक चली पूछताछ के बाद बुधवार रात ईडी (Enforcement Directorate) ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले सोरेन ईडी की हिरासत में राजभवन पहुंचे और सीएम पद से इस्तीफा दिया। इस बीच सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों ने JMM के चंपई सोरेन को अपना नेता चुना है। चंपई को समर्थन का पत्र राज्यपाल को दिया गया है। वह अलगे मुख्यमंत्री बनेंगे।

ईडी की टीम ने गुरुवार को हेमंत सोरेन को रांची के PMLA कोर्ट में पेश किया। ईडी के अधिकारी सोरेन को हिरासत में देने की मांग करेंगे ताकि उनसे पूछताछ की जा सके। ईडी उन्हें 10 दिन के रिमांड पर देने की मांग की है। कोर्ट ने रिमांड पर फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रखा है। फिलहाल, गुरुवार की रात हेमंत सोरेन को जेल में गुजारनी होगी। हेमंत सोरेन को बुधवार की रात रांची स्थित ईडी ऑफिस में रखा गया।

Latest Videos

हेमंत सोरेन बोले- 'समझौते की भीख नहीं लूंगा'

गिरफ्तार किए जाने के बाद हेमंत सोरेन के अपने एक्स हैंडल पर कविता के रूप में एक लंबा मैसेज पोस्ट किया गया। इसमें लिखा गया कि वह समझौते की भीख नहीं लेंगे। इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे।

 

 

यह भी पढ़ें- करीब 8 घंटे पूछताछ के बाद ED ने हेमंत सोरेन को किया गिरफ्तार, दिया इस्तीफा, अगले CM होंगे चंपई

ईडी ने राजभवन से हेमंत सोरेन को किया गिरफ्तार

ईडी की टीम बुधवार दोपहर को सीएम आवास पहुंची और हेमंत सोरेन से पूछताछ की। रात करीब 8 बजे तक पूछताछ चली। इसके बाद सोरेन राजभवन पहुंचे। उनके साथ ईडी के अधिकारी भी थे। उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया। इसके बाद ईडी की टीम सोरेन को रांची स्थिति अपने ऑफिस ले गई।

यह भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने ED अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में की शिकायत, SC-ST एक्ट के तहत FIR दर्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi