5 दिन की ED हिरासत में भेजे गए हेमंत सोरेन, जमीन घोटाला केस में होगी पूछताछ

हेमंत सोरेन को कोर्ट ने पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। उनसे जमीन घोटाला केस में पूछताछ की जाएगी। ईडी ने कोर्ट से सोरेन को 7 से 8 दिन की हिरासत में देने की मांग की थी।

 

रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची के PMLA कोर्ट ने शुक्रवार को पांच दिन के लिए ईडी (Enforcement Directorate) की हिरासत में भेज दिया है। ईडी के अधिकारी सोरेन से जमीन घोटाला केस में पूछताछ करेंगे।

बुधवार को ईडी ने करीब 8 घंटे तक चली पूछताछ के बाद सोरेन को गिरफ्तार किया था। ईडी ने गुरुवार को सोरेन को रांची के PMLA कोर्ट में पेश किया। ईडी ने कोर्ट से सोरेन को 7 से 8 दिन की हिरासत में देने की मांग की थी। कोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और पूर्व सीएम को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट से शुक्रवार को सोरेन को पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया।

Latest Videos

हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

इससे पहले शुक्रवार को हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। उन्होंने ईडी द्वारा की गई गिरफ्तार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। अपनी याचिका में हेमंत सोरेन ने कहा था कि ईडी ने अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया है। इसने लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए दुर्भावनापूर्ण तरीके से काम किया है। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया और कहा कि ईडी केंद्र सरकार के आदेश पर काम कर रही है।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने उन्हें पहले हाईकोर्ट जाने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें- झारखंड के नए CM बने चंपई सोरेन, 2 मंत्रियों में ली शपथ, सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत को दिया झटका

ईडी ने बुधवार को किया था हेमंत सोरेन को गिरफ्तार

बता दें कि ईडी ने आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन 600 करोड़ रुपए के भूमि घोटाले और इसकी आय के रूप में मिले पैसे के मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं। ईडी की टीम ने बुधवार को करीब आठ घंटे तक रांची स्थित सीएम आवास में हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। हेमंत ईडी की हिरासत में बुधवार रात को राजभवन पहुंचे थे और इस्तीफा दिया था। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की घोषणा की गई थी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला: ED के 5वें समन पर भी पेश नहीं हुए अरविंद केजरीवाल, आप ने कहा- “गिरफ्तार करने की है प्लानिंग”

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 छोटे नागा संन्यासी के सख्त हैं तेवर, बड़े बड़े हो जाते हैं नतमस्तक । Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
त्रिशूल लेकर तांडव और हाथी घोड़े पर संत, निरंजनी अखाड़े की हुई एंट्री #Shorts