बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागृह में भेजे गए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्हें देर रात खाने में रोटी-दूध और आलू-गोभी की सब्जी परोसी गई।
जमीन घोटाले में हुई गिरफ्तारी के बाद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागृह में भेजा गया। वहां कैमरे से उन पर निगरानी की जा रही है। जेल के अंदर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का ठिकाना अपर डिवीजन सेल है। यहां पहली रात खाने के लिए उन्हें रोटी-दूध और आलू-गोभी की सब्जी परोसी गई। रिपोर्ट्स के अनुसार उनसे रात आठ बजे तक 2 बार खाने के लिए पूछा गया। हालांकि उन्होंने इंकार कर दिया। इसके बाद देर रात उन्होंने खाना खाया। सुरक्षा कारणों के चलते अन्य बंदियों को भी हेमंत सोरेन के पास नहीं जाने दिया गया।