
Jharkhand Board 12th Result 2025 Offline: झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। झारखंड बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी होने वाला है। रिजल्ट जारी करने से पहले JAC की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा सकती है, जिसमें पास प्रतिशत, मेरिट लिस्ट, टॉपर्स की जानकारी और स्ट्रीम-वाइज परफॉर्मेंस जैसी डिटेल्स बताई जाएंगी। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा आप रिजल्ट ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं। यहां झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 ऑफलाइन का तरीका बताया जा रहा है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी राहत भरी खबर दी है। अब छात्र अपना बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन ही नहीं बल्कि ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं। जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे भी अपना रिजल्ट SMS के जरिए पा सकेंगे।
झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 ऑफलाइन चेक करने के चरण इस प्रकार हैं-
हर साल लाखों छात्र रिजल्ट घोषित होते ही वेबसाइट पर लॉग इन करने की कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से वेबसाइट धीमी हो जाती है या क्रैश हो जाती है। इस परेशानी से बचने और सभी छात्रों को एक साथ सुविधा प्रदान करने के लिए JAC ने ऑफलाइन विकल्प भी सक्रिय कर दिए हैं।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।