
जमशेदपुर. झारखंड में पुलिस ने रविवार को एक स्कूल वैन ड्राइवर को 3 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची शुक्रवार को स्कूल से घर लौटी और उसने पेटदर्द होने पर अपनी मां को पूरी बात बताई। इसके बाद शनिवार को घरवालों ने केस दर्ज करवाया। तब जाकर रविवार को आरोपी को हिरासत में लिया।
स्कूल की वैन चलाता है दरिंदा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला मानगो थाना क्षेत्र में स्थित दाईगुट्टू क्षेत्र का है। यहां 30 साल के वैन चालक जयश्री तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसी के साथ पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर आरोप पत्र दाखिल करने का आश्वासन दिया है।
पुलिस ने जब्त की वैन
इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की वैन को भी जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि बच्ची की उम्र महज 3 साल है और वह नर्सरी में पढ़ाई करती है। फिलहाल इस घटना से अन्य बच्चें के परिजन भी दहशत में हैं। उन्हें अपने बच्चे स्कूल भेजने में भी डर लग रहा है।
यह भी पढ़ें : स्कूल में तमंचा लेकर पहुंच गया 8 वीं का स्टूडेंट, हलक में आ गई सभी की जान
अलर्ट रहें पैरेंट्स
आजकल बच्चे बच्चियां स्कूल और स्कूल वैन में भी सुरक्षित नहीं है। क्योंकि हर जगह दरिंदे शारीरिक शोषण करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इस तरह के कई केस शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आ चुके हैं। हालांकि पैरेंटस की भी मजबूरी है कि वे अपने बच्चों को स्कूल तो भेजेंगे। लेकिन वे अलर्ट रहें, इस बात का ध्यान जरूर दें कि जिस स्कूल वैन या बस से वे अपने बच्चे को भेजते हैं। उसका ड्राइवर व अन्य कर्मचारी कैसे हैं। कहीं वो शराबी या नशेलची तो नहीं आदि। अगर ड्राइवर किसी भी तरह से संदिग्ध नजर आए तो उसकी जानकारी स्कूल को दें। ताकि किसी घटना को होने से पहले रोका जा सके।
यह भी पढ़ें : चार युवकों ने बनाया करोड़पति बनने का प्लान, 1 लाख में खरीदा मटेरियल, फिर हुआ...
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।