Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव से राज्य में नेताओं का जमावड़ा लग रहा है। झामुमो की अगुवाई में इंडिया गठबंधन जहां सत्ता में बने रहने के लिए जोर लगा रहा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार के लिए लग रहे नेताओं के मेले में पाकेटमारों की भी चांदी है। मंगलवार को मशहूर फिल्म अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। लेकिन भीड़ में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान किसी ने उनकी पर्स ही मार दी।
कार्यकर्ताओं से मिलकर जब मिथुन दा का हाथ जेब पर गया तो पर्स गायब था। उन्होंने आयोजकों को इस बारे में बताया। इसके बाद से मंच से लगातार यह ऐलान होता रहा कि मंच पर जिस किसी ने पर्स लिया है वह लाकर वापस कर दे। अनाउंसर लगातार माइक से पर्स वापस लौटने की गुहार लगा रहे थे लेकिन मिथनु दा का पर्स नहीं मिला।
दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने के लिए मिथुन चक्रवर्ती धनबाद गए थे। उसी दौरान उनकी जेब पर किसी ने हाथ साफ कर दिया। मिथुन दा के साथ हुई पॉकेटमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। तरह-तरह के मीम भी बनाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
झारखंड में बोले शाह: आदिवासी बेटियों से शादी करने वाले घुसपैठियों पर होगा एक्शन