सार

अमित शाह ने झारखंड में घुसपैठियों द्वारा आदिवासी लड़कियों से शादी कर जमीन हड़पने का मुद्दा उठाया। बीजेपी सरकार बनने पर ऐसे मामलों में जमीन हस्तांतरण रोकने का कानून लाने का वादा किया। साथ ही, झामुमो-कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए।

Jharkhand Assembly Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव में बड़ा ऐलान किया है। शाह ने कहा कि अगर कोई 'घुसपैठिया' आदिवासी समुदाय की लड़की से शादी करता है तो उसे उसके नाम पर जमीन नहीं मिलेगी। वादा किया कि बीजेपी सरकार बनाती है तो राज्य में घुसपैठियों को जमीन ट्रांसफर रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि घुसपैठिए यहां रहने वाले आदिवासियों का हक छीन रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी झारखंड रैली में आदिवासी महिलाओं से शादी करने वाले यहां आकर बसने वाले दूसरे संप्रदाय के लोगों पर हमला बोला था।

हमारी बेटियों से शादी कर जमीन हड़प रहे घुसपैठिए

अमित शाह सोमवार को सरायकेला में रैली कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घुसपैठिए हमारी बेटियों से शादी करके जमीन हड़प रहे हैं। अगर घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से शादी करते हैं तो हम उन्हें जमीन का हस्तांतरण रोकने के लिए कानून लाएंगे। हम घुसपैठियों की पहचान करने के लिए एक समिति भी बनाएंगे ताकि उन्हें बाहर निकाला जा सके। घुसपैठियों से हड़पी जमीनों को वापस लिया जाएगा।

चंपई सोरेन को अपमानित कर निकाला

गृह मंत्री ने चंपई सोरेन का जिक्र करते हुए कहा कि झामुमो ने चंपई सोरेन को अपमानित करके बाहर निकाला। यह न केवल चंपई सोरेन का अपमान है, बल्कि आदिवासी लोगों का अपमान है। शाह ने कहा कि अगर भाजपा खनिज और कोयला समृद्ध राज्य में फिर से सत्ता जीतती है तो झामुमो-कांग्रेस गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजा जाएगा। मौजूदा सरकार में 1,000 करोड़ रुपये का नौकरी घोटाला, 300 करोड़ रुपये का भूमि घोटाला और 1,000 करोड़ रुपये का खनन घोटाला शामिल है।

मोदी का भेजा पैसा सोरेन सरकार खा ले रही

उन्होंने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर पर बरामद 350 करोड़ रुपये का जिक्र करते हुए कहा कि क्या किसी ने 350 करोड़ रुपये देखे हैं? लेकिन कांग्रेस सांसद के घर पर 350 करोड़ रुपये मिले। नोट गिनने के लिए 27 मशीनें लानी पड़ीं। इसी तरह कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव के कमरे से 35 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई थी। ये पैसे किसके थे? ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे झारखंड के युवाओं के लिए भेजे थे लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने इसे खा लिया।

यह भी पढ़ें:

राहुल गांधी के खिलाफ BJP पहुंची ECI, जानें क्या है पूरा मामला?