Jharkhand Exit Poll: हेमंत सोरेन या NDA? किसकी बनेगी सरकार? चौंकाने वाले संकेत

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग संपन्न। एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले, क्या इंडिया गठबंधन गंवाएगा सत्ता?

Jharkhand Assembly Election exit polls: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में दूसरे चरण वोटिंग बुधवार को संपन्न हो गई। दूसरे फ़ेज में 38 सीटों के लिए वोटिंग हुई है। वोटिंग के बाद सामने आए एग्जिट पोल नतीजे काफी चौकाने वाले हैं। बिहार से अलग होकर बने झारखंड राज्य के प्रत्याशियों की किस्मत तो ईवीएम में कैद हो चुका है लेकिन एग्जिट पोल के अनुमान कई दलों की धड़कनें बढ़ा दी है तो कईयों के लिए राहत देने वाले हैं। एग्जिट पोल के अनुसार, झारखंड में इंडिया गठबंधन को झटका लग सकता है और वह सत्ता गंवा सकती है। बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए सरकार बना सकती है।

MATRIZE की एग्जिट पोल सर्वे के अनुसार, हेमंत सोरेन सरकार इस बार वापसी नहीं कर रही। एनडीए इस बार अधिक सीटों के साथ बहुमत की सरकार बनाने जा रहा। एनडीए को 46 सीटें, INDIA को 29 सीटें और अन्य को 6 सीट मिल रही।

Latest Videos

न्यूज 18-मैट्रिज के अनुसार, एनडीए को 42-47 सीटें मिलने का अनुमान है तो इंडिया को 25-37 सीटें मिल सकती है। जबकि अन्य को 5-9 सीटें मिल सकती है।

पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 44-53 सीटें, INDIA को 25-37 सीटें और अन्य को 5-9 सीटें मिल रही।

जेवीसी एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 40-44 सीटें, INDIA को 30-40 सीटें और अन्य को 1 सीट मिल रही।

चाणक्या स्ट्रैटेजिस एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 45-50 सीटें, INDIA को 35-38 सीटें और अन्य को 3-5 सीट मिल रही।

एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार, INDIA को बहुमत मिल रहा। इस गठबंधन को 53 सीटें मिल रही तो एनडीए को 25 सीटें मिल रही। अन्य को 3 सीटें मिलने के आसार है।

पी-मार्क एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 31-40 सीटें, INDIA को 37-47 सीटें और अन्य को शून्य सीट मिल रही।

C-Voter के अनुसार, NDA को 34 सीटें मिलने का अनुमान है तो INDIA को 26 सीटें मिल सकती है।

झारखंड विधानसभा चुनाव में किस पार्टी ने उतारे कितने प्रत्याशी?

झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। यहां दो चरणों में वोट पड़े हैं। पहले फ़ेज में 13 नवम्बर को 43 सीटों पर वोटिंग हुई थी जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों पर बुधवार 20 नवम्बर को वोटिंग हुई। यहां मुख्य मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है। एनडीए में बीजेपी, एजेएसयू शामिल है। जबकि इंडिया गठबंधन में झामुमो, कांग्रेस, राजद और लेफ्ट शामिल है। यहां हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया अलायंस की सरकार है।

यह भी पढ़ें:

Maharashtra Exit Poll 2024: फिर लौटेगी महायुति? देखें कितनी सीटों का अनुमान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December