कालू लामा गैंग के सरगना रोहित मुंडा समेत तीन बदमाश गिरफ्तार, झारखंड पुलिस और एटीएस की कार्रवाई

कालू लामा गैंग के सरगना रोहित मुंडा के साथ दो अन्य बदमाशों को झारखंड पुलिस और एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

 

Yatish Srivastava | Published : Jul 25, 2023 2:55 AM IST

झारखंड। झारखंड पुलिस ने कुख्यात अपराधियों पकड़ने में सफलता हासिल की है। एटीएस और रांची पुलिस टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन में कुख्यात कालू लामा गिरोह के सरगना रोहित मुंडा ऊर्फ बीड़ी के साथ दो अन्य अपराधियों अभिषेक मलिक और शुभम विश्वकर्मा को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों रांची के मुरादाबाद में लवकुश शर्मा गिरोह के सदस्य बिट्टू खान उर्फ तनवीर की हत्या में शामिल थे।

एटीएस और रांची पुलिस ने पकड़ा
झारखंड एटीएस के मुताबिक तीनों अपराधियों को सेक्टर-8 से गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस तीन बदमाशों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने पहले शुभम विश्वकर्मा को रांची से गिरफ्तार किया। इसके बाद बोकारो से रोहित मुंडा और अभिषेक मलिक को भी दबिश देकर पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें. दिल्ली में पुलिस-बदमाश के बीच एनकाउंटर, कई हत्याओं में आरोपी अपराधी गिरफ्तार, बरामद किया गया जिगाना पिस्टल

दोनों गिरोह के बीच थी गैंगवार
27 जनवरी 2022 को लवकुश शर्मा गिरोह के गुर्गों ने कालू लामा और शुभम विश्वकर्मा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना में कालू लामा की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि शुभम विश्वकर्मा को गंभीर हालात में रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें. Pune shocking मर्डर-सुसाइड: ACP ने पत्नी-भतीजे को गोली मारकर ऑन द स्पॉट दी मौत, फिर खुद को किया शूट

इसके बाद कालू लामा गिरोह के रोहित मुंडा ने बदला लेने के लिए अन्य अपराधियों के साथ मिलकर बिट्टू खान का मर्डर कर दिया था। रांची में एदलहातू टोंटे चौक के पास अखड़ा में बीते छह जून को बिट्टू खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

काफी दिनों से तलाश में थी पुलिस
कालू लामा गिरोह के सरगना रोहित मुंडा की तलाश में पुलिस काफी दिनों से दबिश दे रही थी। गिरोह के सभी सक्रिय इलाकों में पुलिस टीम लगातार रेकी कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर तीनों को दबोच लिया। तीनों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

Share this article
click me!