सार

दिल्ली के रोहिणी इलाके में गुरुवार सुबह पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर हुआ है। एक अपराधी पुलिस की गोली लगने से जख्मी हुआ है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में गुरुवार सुबह पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर हुआ है। एक अपराधी पुलिस की गोली लगने से जख्मी हुआ है। वह कई हत्याओं में आरोपी है। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।

मुठभेड़ रोहिणी के सेक्टर 29-30 के पास हुआ। जख्मी अपराधी की पहचान कामिल के रूप में हुई है। वह कॉन्ट्रैक्ट किलर है। पुलिस ने कामिल को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस के जवानों द्वारा भी गोली चलाई गई, जिससे कामिल घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है।

12 से अधिक केस दर्ज हैं कामिल के खिलाफ
पुलिस ने कामिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी बाइक और पिस्टल को भी बरामद किया है। कामिल के खिलाफ 12 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। हाल ही में दिल्ली के जामा मस्जित इलाके में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की हत्या मामले में भी कामिल आरोपी है। पुलस उससे पूछताछ कर रही है।

कामिल के पास से जिगाना पिस्टल बरामद
कामिल के पास से बरामद किया गया पिस्टल तुर्किए में बना जिगाना है। कामिल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल अप्रैल में यूपी के डॉन अतीक अहमद की हत्या में किया गया था।

सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल है जिगाना
जिगाना पिस्टल को भारत में खरीदना और रखना अवैध है। ब्लैक मार्केट में इसकी कीमत 6-7 लाख रुपए है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई तस्करी के जरिए इस पिस्टल की सप्लाई भारत में कर रही है। इसका इस्तेमाल आतंकियों और गैंगस्टर्स द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। जिगाना पिस्टल की मैगजीन में 15 राउंड गोली लोड होती है। यह सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल है। इससे एक बार में बिना रुके 15 राउंड फायरिंग की जा सकती है। 9mm की इस पिस्टल को तिसास नाम की कंपनी बनाती है। इस पिस्टल के बैरल की लंबाई 4.46-इंच है।