झारखंड में बेटे ने खेली खून की होली: पिता के सीने-पेट में मारी 8 गोलियां, तो मां के माथे पर दागी 3 गोली

झारखंड के साहिबगंज जिले में एक बेटे ने अपने ही घर में ऐसा खूनी खेल खेला कि दिल दहला गया। जहां पिता को 8 गोलियां दागी तो मां के माथे पर 3 गोली मारी। आलम तो यह था कि पूरे घर में खून ही खून बिखरा हुआ था। 

रांची. देश में आए दिन रिश्तों का कत्ल हो रहा है। कहीं बेटा अपने माता-पिता तो कहीं बेटी मां-बाप की हत्या कर दे रहे हैं। झारखंड के साहिबगंज जिले में भी ऐसी ही शॉकिंग वारदात हुई। जहां एक एक बेटे ने सौतेली मां और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। डबल मर्डर की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव वरामद किया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

साहिबगंज में बेटे ने माता-पिता पर दनादन बरसाईं गोलियां

Latest Videos

यह दिल दहला देने वाली वारदात साहिबगंज जिले के जिरवाबारी थाना क्षेत्र की है। जहां एक युवक ने सौतेली मां और पिता पर दनादन गोलियां बरसा दीं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से पति-पत्नी को गोली लगाने के बाद सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने पहुंचते ही पत्नी को मृत घोषित कर दिया। वहीं पति को दूसरी अस्पतल में रेफर किया,लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

पहले मां फिर पिता को मारी 8 गोलियां

मामले की जांच कर रहे जिले के पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि पारिवारिक विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी बेटे ने पहले अपनी सौतेली मां मिली सिंह (40) और बाद में पिता पप्पू यादव को 8 गोलियां मारी थी। मृतक दंपत्ति जिरवाबारी थाना क्षेत्र में धोबी झरना के पास स्थित भवनाथ कॉलोनी में किराए के मकान में रहते था।

एसपी-डीएसपी से लेकर टीआई तक जांच-पड़ताल में जुटे

पुलिस ने बताया कि गोली मारने वाले की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। उसकी पहचान कर ली गई है। इस पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। इसकी जांच में पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, सदर डीएसपी राजेंद्र दुबे, ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी लगे हुए हैं। वहीं युवक ने जिस दंपत्ति को मौत के घाट उतारा है पप्पू यादव और उसकी पत्नी मिली सिंह का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts