तेजस्वी यादव को PM ने बताया जंगलराज का वारिस, कहा- इनसे और क्या उम्मीद करें

बिहार के पूर्वी चंपारण में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पांचवें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो गया है।

पूर्वी चंपारण। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के पूर्वी चंपारण में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नाम लिए बिना तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा। पीएम ने तेजस्वी यादव को जंगलराज का वारिस बताया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल ही पहले पांच चरण का चुनाव पूरा हुआ। पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हो गया था। इसके बाद के चरणों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ। कल पांचवें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है। खुद को जनता का माई-बाप समझने वाले इन्हें जनता ऐसी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी।"

Latest Videos

उन्होंने कहा, "21वीं सदी का भारत इंडी गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता। इसलिए हर चुनाव में कांग्रेस, आरजेडी जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है। 4 जून को इंडी वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा। ये प्रहार होगा देश में भ्रष्टाचार पर, तुष्टिकरण की राजनीति पर, टुकड़े-टुकड़े गैंग पर, समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच पर, सनातन को गाली देने वाली विकृत मानसिकता पर, अपराधी, माफिया, जंगलराज पर, महिला विरोधी मानसिकता पर।"

जंगलराज के वारिस से और अपेक्षा क्या की जा सकती है

राजद नेता तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना नरेंद्र मोदी ने कहा, "जो लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं। उन्हें पता नहीं होता कि मेहनत क्या होती है। मैंने सुना है कि यहां कोई घूम-घूमकर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट होगा। मैं तो परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि मोदी क्या देश के किसी भी नागरिक के जीवन में बेड रेस्ट की नौबत नहीं आनी चाहिए। देश का हर नागरिक ऊर्जा से भरा हुआ हो, उत्सव भरी जिंदगी जीता हो। लेकिन जंगलराज के वारिस से और अपेक्षा क्या की जा सकती है।"

राहुल गांधी के पास रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने की फुर्सत नहीं

पीएम ने कहा, "आपने देखा होगा कांग्रेस वाले क्या कहते हैं। मोदी तेरी कब्र खुदेगी। उत्तर प्रदेश का शहजादा (अखिलेश यादव) क्या कहता है अब मोदी के आखिरी दिन हैं। इसलिए उन्होंने बनारस में अंतिम गृह की व्यवस्था की है। इस चुनाव में इनलोगों के पास मोदी को गाली देने के सिवा कोई मुद्दा नहीं है। कोई कह रहा है मोदी की कब्र खोदेंगे, कोई कह रहा है मोदी को गाड़ देंगे।"

राहुल गांधी का नाम लिए बिना नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आंसू देखना चाहते हैं। आपकी इच्छा से अब देश नहीं चलता। इंडी वालों की आंखों में भले मोदी खटकता है, लेकिन देश के लिए, देश के दिल में मोदी है।"

यह भी पढ़ें- सांसद जयंत सिन्हा ने नहीं किया चुनाव प्रचार, वोट तक नहीं डाला, भाजपा ने भेजा कारण बताओ नोटिस

उन्होंने कहा, "प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का मंदिर वालों ने उनके घर जाकर निमंत्रण दिया कि आप प्राण प्रतिष्ठा में आइए। इन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। ये ऐसे लोग हैं कि एक इंसान जिसे अदालत ने चोरी करने के गुनाह में सजा दी है, जो जेल काट रहा है, बीमारी के कारण उसे घर आने का अवसर मिला है। उसके घर जाकर इन्हें बढ़िया-बढ़िया खाना पकाकर खाने की फुर्सत है, लेकिन रामलला के यहां जाने की फुर्सत नहीं है।"

यह भी पढ़ें- संबित पात्रा की फिसली जुबान, बताया भगवान जगन्नाथ को PM मोदी का भक्त और फिर मांगी माफी, पश्चाताप के लिए 3 दिन रखेंगे उपवास

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat