सार
भाजपा नेता संबित पात्रा अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने हाल ही में उड़िया न्यूज चैनल को दिए कई इंटरव्यू में भगवान जगन्नाथ को प्रधानमंत्री मोदी का भक्त बता दिया।
Sambit Patra Remark On Lord Jagannath: भाजपा नेता संबित पात्रा अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने हाल ही में उड़िया न्यूज चैनल को दिए कई इंटरव्यू में भगवान जगन्नाथ को प्रधानमंत्री मोदी का भक्त बता दिया। उनके इस बयान के बाद बीजू जनता दल (BJD) और कांग्रेस ने निंदा की है। हालांकि, अपनी गलती को लेकर पुरी सीट से भाजपा उम्मीदवार ने बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों से कहा कि वे किसी अस्तित्वहीन मुद्दे को मुद्दा न बनाएं। इसके अलावा उन्होंने अपनी गलती का पश्चाताप करने के लिए 3 दिन का उपवास रखने की बात कही।
इससे पहले संबित पात्रा के बयान पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने टिप्पणी की और निंदा की। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं और महाप्रभु को दूसरे इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है। इससे भावनाएं आहत हुई हैं और दुनिया भर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और उड़िया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मांग की कि पात्रा को तुरंत अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुरी में रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (20 मई) की सुबह पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और भाजपा के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए एक रोड शो का नेतृत्व किया। उन्होंने पुरी में मारीचकोट चौराहे से ग्रैंड रोड पर मेडिकल चौराहे तक रोड शो का नेतृत्व किया। पीएम के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल, पार्टी के सांसद उम्मीदवार संबित पात्रा और पुरी से विधायक पद के उम्मीदवार जयंत सारंगी भी थे। ओडिशा में पांच लोकसभा सीटों और 35 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें: वाराणसी में 25 हजार महिलाओं से बात करेंगे PM मोदी, बीते 1 हफ्ते में दूसरा दौरा, जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल