सस्पेंड कांग्रेस MLA राजेश कश्यप से ED ने कैश मामले में 10 घंटे की पूछताछ, सोरेन सरकार गिराने का सच आएगा सामने

पिछले साल पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में झारखंड के कांग्रेस के तीन विधायकों की गाड़ी में 50 लाख कैश मिलने के मामले में ईडी ने सस्पेंड विधायक राजेश कश्यप से 10 घंटे पूछताछ की। ईडी रिपोर्ट में हेमंत सरकार गिराने का सच भी आएगा सामने।

Contributor Asianet | Published : Feb 8, 2023 7:30 AM IST / Updated: Feb 08 2023, 01:49 PM IST

रांची (ranchi). झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों के पास कैश मिलने के मामले में पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था। दरअसल पश्चिम बंगाल में उनकी गाड़ी से 50 लाख रुपए कैश मिलने के बाद ईडी ने अरेस्ट किया था। इसी मामले में पूछताछ करने के लिए कल के दिन कांग्रेस के निलंबित एमएलए राजेश कच्छप को ऑफिस बुलाया गया था। जहां उनसे 10 घंटे की पूछताछ के बाद देर रात छोड़ा गया।

सोरेन सरकार गिराने का सच आ सकता है सामने

ईडी से हुई 10 घंटे की पूछताछ के बाद जब बाहर आए तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने मुझे कैश मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जहां मुझसे बिना किसी दबाव के ईडी ने पूछताछ की साथ ही मैने मनी लॉन्ड्रिंग के बारे में सभी जवाब सच्चाई के साथ दिए है। इसके अलावा झारखंड सरकार गिराने के आरोप पर बोले की मुझ पर ये जो आरोप लगाए गए है वो झूठे और मनगढ़ंत है। कांग्रेस विधायक ने कहां की वह सेंट्रल एजेंसी की जांच का आगे भी पूरा सहयोग करेंगे।

जनवरी में समन पर निजी कारणों से नहीं पहुंचे थे कार्यालय

बता दे कि गाड़ी में कैश मिलने के बाद पार्टी से निलंबित कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले महीने 16 जनवरी को पूछताछ के लिए समन जारी किया था। जिसे पहले से डिसाइडेड कार्यक्रम के चलते उन्होंने एजेंसी से 2 सप्ताह का समय मांगा था। जिसके चलते वे 7 फरवरी मंगलवार के दोपहर को पहुंचे। जहां 10 घंटों तक ईडी के सवालों के जवाब दिए।

कार में मिला पैसा आदिवासी त्यौहार का सामान खरीदने के लिए रखा था

दरअसल पिछले साल 30 जुलाई के दिन कांग्रेस विधायको डॉ इरफान अंसारी, विक्सल कोंगाडी और राजेश कच्छप की गाड़ी में नेशनल स्टेट हाइवे 16 पर पुलिस चेकिंग के दौरान गाड़ी से कैश बरामद हुआ था। इस मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है। जिसके चलते फरवरी महीने के पिछले 2 दिनों में 2 सस्पेंड विधायकों को बुलाकर पूछताछ कर चुकी है। जहां सोमवार के दिन ईडी ऑफिस पहुंचे कांग्रेस पार्टी के ही एक विधायक ने पूछताछ में बताया था कि गाड़ी में बरामद हुआ कैश झारखंड में होने वाले एक आदिवासी त्यौहार में महिलाओं की साड़ी खरीदने के लिए रखा हुआ था। कैश मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच CID को सौंप दी थी। इसी केस में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल की जांच कर रही है।

कांग्रेस पार्टी के विधायक ने कही थी सरकार गिराने की बात

इन तीन विधायकों के खिलाफ रांची में पुलिस थाने में शिकायत करते हुए कांग्रेस एमएलए कुमार जयमंगल सिंह ने बताया था कि झारखंड में झामुमों के लीडरशिप वाली सरकार गिराने के उसे 10 करोड़ रुपए और मंत्री पद देने की बात की थी। जिसके चलते इन तीनों विधायकों को पार्टी से बेदखल कर दिया गया था। हालांकि इस मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से लिंक करते हुए कुमार मंगल से भी दिसंबर महीने में पूछताछ की थी।

इसे भी पढ़े- कैश कांड में कोलकाता जेल में बंद झारखंड के तीनों विधायक रिहा, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

Share this article
click me!