झारखंड के धनबाद में बैटरी का चार्जर चोरी होने के विवाद में दो गुटों में हिंसा, बमबारी और पथराव के बाद धारा 144 लगाई, 34 अरेस्ट

झारखंड के धनबाद में एक गाड़ी की बैटरी का चार्जर चोरी होने के विवाद में दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद धारा 144 लागू की गई है। इस मामले में 34 लोगों को अरेस्ट किया गया है। क्षेत्र में अभी भी तनाव है। मामला कतरास का है। 

धनबाद. झारखंड के धनबाद में एक गाड़ी की बैटरी का चार्जर चोरी होने के विवाद में दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद धारा 144 लागू की गई है। इस मामले में 34 लोगों को अरेस्ट किया गया है। क्षेत्र में अभी भी तनाव है। मामला कतरास का है। मामूली झड़प के बाद बमबारी और पथराव भी हुआ। धनबाद के कतरास में उपद्रवियों ने बमबारी की। पथराव के चलते कई लोग घायल हुए। वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने पर कतरास थानेदार रणधीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़ा।

झारखंड के धनबाद में टोटो से बैटरी चार्जर चोरी पर साम्प्रदायिक हिंसा, पढ़ें 10 बड़ी बातें

Latest Videos

1. धनबाद के कतरास में उपद्रवियों ने बमबारी की। पथराव के चलते कई लोग घायल हुए। वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने पर कतरास थानेदार रणधीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़ा।

2.झगड़े की शुरुआत गुरुवार(29 जून) की रात से हुई। छाताबाद कैलूडीह खटाल के पास रहने वाले जनार्दन यादव ने अपना टोटो(बैटरी वाला ऑटो) घर के बाहर खड़ा किया था। रात 11.20 बजे 4 चोर उसका बैटरी चार्जर चोरी करके ले गए।

3. टोटो से बैटरी चार्जर चोरी होने की घटना समीप के किराना दुकानदार परमानंद यादव के यहां लगे CCTV कैमरे में कैप्चर हो गई।

4. जनार्दन को छाताबाद काजू बागान के रहने वाले बबलू अंसारी के जनरल स्टोरी पर काम करने वाले युवकों पर शक था। जब जर्नादन पूछताछ करने वहां गया, तो मोहल्ले के लड़के भड़क उठे। थोड़ी-बहुत बहस के बाद दोनों गुट भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कोल्ड ड्रिंग की बोतलें फेंकना शुरू कर दीं।

5. इसके साथ ही पथराव शुरू हो गया और किसी ने बम फेंक दिया। इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कई लोग चोटिल भी हुए। मामले की सूचना मिलने पर कतरास थाना प्रभारी रणाधीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे मामला शांत कराने की कोशिश की।

6. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने वहां कैम्प लगाया, लेकिन उपद्रवियों ने फिर पथराव किया। फिलहाल कई थानों की पुलिस तैनात की गई है।

7. पुलिस शुक्रवार देर रात से उपद्रवियों को गिरफ्तारी करती रही। करीब 34 लोगों को अरेस्ट करके जेल भेजा गया है।

8. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए बाघमारा बीडीओ ने हेडक्वार्टर के आदेश पर छाताबाद, कैलूडीह और आकाशकिनारी में अगले आदेश तक धारा 144 लागू की है।

9. उपद्रवियों के पथराव में कई पुलिस कर्मियों को भी चोटें पहुंची हैं। हालांकि पुलिस विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

10. हालात इतने बेकाबू हो गए थे उपद्रवी पुलिस की मौजूदगी में ही पथराव करते रहे। बाद में पुलिस ने लाठी चार्ज करके उपद्रवियों को खदेड़ा।

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में Love Jihad: लड़की ने लगाया 2 बार अबॉर्शन कराने और जबर्दस्ती इस्लाम कबूलने के लिए मजबूर करने का आरोप

इंदौर का सीरियल रेपिस्ट: हर 2 साल में नई शादी, सुहागरात और फिर डिवोर्स-ऐसे हुआ Expose

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM