एंबुलेंस में बारात लेकर आया दूल्हा, स्ट्रेचर पर दुल्हन संग लिए 7 फेरे, अनूठी शादी की वजह रुला देगी

झारखंड के पलामू में अनोखी शादी देखने को मिली। जहां दूल्हा अपनी बारात एंबुलेंस में लेकर पहुंचा और दूल्हा-दुल्हन ने फिर स्ट्रेचर पर बैठक सात फेरे लिए। दूल्हे के इस कदम ने हर किसी ने तारीफ की। इस विवाह के पीछे की कहानी काफी इमोशनल है।

पलामू (झारखंड). अभी तक आपने सुना और देखा होगा कि दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलिकॉप्टर तो करोड़ों की लग्जरी गाड़ी लेने आआ। लेकिन झारखंड के पलामू में एक ऐसी हटकर शादी देखने को मिली, जहां दूल्हा अपनी बारात एंबुलेंस में लेकर आया था। इतना ही नहीं उसने दुल्हन के साथ शादी के सात फेरे भी अस्पताल के स्ट्रेचर पर बैठकर लिए। जिसने भी यह नजारा देखा वह देखता ही रह गया।

सबसे हटकर थी चंद्रेश और प्रेरणा की शादी

Latest Videos

दरअसल, अनोखी शादी का यह अनोखा नजारा पलामू के मेदिनीनगर के शाहपुर स्थित कोयल रिवर व्यू होटल में देखने को मिला। जहां न सिर्फ बारात एंबुलेंस पर आई, बल्कि दूल्हा-दुल्हन स्ट्रेचर पर के शादी के बंधन में बंधे। यह विवाह 25 जून को गढ़वा जिले के कांडी गांव के रहने वाले चंद्रेश मिश्रा की शादी पनेरी बांध निवासी प्रेरणा मिश्रा के साथ हुई।

इस शादी के पीछे कहानी है बेहद इमोशनल

बता दें कि अलग अंदाज में हुआ इस तरह के विवाह के पीछे एक इमोशनल कहानी है। जहां दूल्हे ने किसी शौक या वायरल होने के लिए ऐसा नहीं किया, बल्कि इसके पीछे उसकी एक मजबूरी थी। बता दें कि शादी से कुछ दिन पहले दूल्हा चंद्रेश का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके चलते उसका एक फ्रैक्चर हो गया। डॉक्टरों ने साफ तौर पर कह दिया कि इसे ठीक होने में काफी समय लगने वाला है। परिवार के लोग भी राजी हो गए कि शादी की तारीख आगे बढ़ा देंगे। लेकिन शादी के लिए होटल-कैटरिंग सब बुक हो चुका था।दुल्हन के पक्ष का कई बुकिंग के लिए लाखों रुपए खर्च हो चुके थे।

दूल्हे के फैसले ने जीता हर किसी का फैसला

कपड़े से लेकर सारी शॉपिंग हो चुकी थी।अगर शादी की तारीख आगे बढ़ाते तो बुकिंग वाला पैसा वापस नहीं होता। इतना ही नहीं कार्ड भी बंट चुके थे। ऐसे में दुल्हे ने अपने परिवार को समझाया और कहा कि हम उसी तारीख में शादी करेंगे जो पहले तय हो चुकी है। इसके लिए फिर क्यों ना मुझे एंबुलेंस पर अपनी बारात लेकर जाना पड़े और एंबुलेंस में ही मंडप क्यों ना बनाने पड़ जाए। बस फिर क्या था दूल्हे की इस बात पर सभी राजी हो गए और दूल्हा चंद्रेश एंबुलेंस पर सवार होकर शादी वाली होटल तक पहुंचा। इसके बाद उसे स्ट्रेचर पर बैठाकर मंडप तक ले जाया गया। जहां दूल्हा-दुल्हन ने स्ट्रेचर पर बैठाकर सात फेरे लिए। शादी में मौजूद हर मेहमान ने दूल्हे की खूब तारीफ की। सोशल मीडिया पर दोनों के विवाह की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December