रांची. 'जहां चाह-वहां राह!' आमतौर पर राजमिस्त्री का काम पुरुष ही संभालते रहे हैं, लेकिन झारखंड ने इस मिथक को तोड़ दिया है। झारखंड में इस समय 50000 स्किल्ड वुमेन टॉयलेट मेकर्स यानी राजमिस्त्री हैं। वर्ल्ड बैंक ने इन महिला राजमिस्त्रियों को टॉयलेट कंस्ट्रक्शन की ट्रेनिंग देकर ट्रेंड किया। ये हैं 2 बच्चों की मां 36 साल की निशात जहां। ये भी स्किल्ड टॉयलेट मेकर हैं।