Shocking News: कॉलेज स्टूडेंट को आईटी डिपार्टमेंट ने भेजा 46 करोड़ का नोटिस, जानें पूरा मामला

Published : Mar 30, 2024, 08:37 AM ISTUpdated : Mar 30, 2024, 08:44 AM IST
it notice.jpg

सार

मध्य प्रदेश के ग्लालियर जिले से एक शॉकिंग मामला सामने आया है। यहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक कॉलेज स्टूडेंट को 46 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। छात्र ने पुलिस में मामले की शिकायत की है। 

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्लालियर जिले से हैरान करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। यहां एक कॉलेज स्टूडेंट को 46 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से भेजा गया है। करोड़ों रुपये के नोटिस मिलने से छात्र के होश उड़ गए। परेशान छात्र ने परिजनों के साथ जाकर मामले की शिकायत पुलिस में की है। मामले की जांच की जा रही है।

ग्वालियर के कॉलेज में पढ़ता है छात्र
ग्वालियर के रहने वाले प्रमोद कुमार दंडोतिया (25 वर्ष) एक कॉलेज स्टूडेंट है। शुक्रवार को उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें बताया है कि उनके नाम पर इनकम टैक्स विभाग ने 46 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। मामले की जानकारी उसे तब हुई जब उसके नाम पर अचानक उसके घर पर आयकर और जीएसटी का नोटिस पहुंचा।

पढ़ें आईटी डिपार्टमेंट ने इस सरकारी बैंक पर लगाया 500 करोड़ से अधिक का जुर्माना, ये है कारण

पैनकार्ड के जरिए कंपनी रजिस्टर्ड
छात्र ने बताया कि उसे आयकर और जीएसटी डिपार्टमेंट ने नोटिस भेजा है। उसने बताया कि उसके पैन कार्ड के जरिए एक कंपनी का रजिस्ट्रेशन किया गया है। वर्ष 2021 में मुंबई और दिल्ली  में कंपनी चलाई जा रही है। प्रमोद कुमार दंडोतिया ने बताया कि वह  ग्वालियर में कॉलेज स्टूडेंट हूं। उसने कहा कि उसे कुछ नहीं पता कि उसके पैन कार्ड के जरिए कैसे कोई कंपनी शुरू कर दी गई और पैसों का लेनदेन किया गया। उसके पैन कार्ड का मिसयूज हुआ है लेकिन वह इस बारे में कुछ भी नहीं जानता है।

आयकर विभाग और पुलिस के पास कई बार दौड़ा
छात्र का कहना है कि कई बार आईटी डिपार्टमेंट और पुलिस में जाकर शिकायत करने का प्रयास किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार को फिर से वह अपर पुलिस अधीक्षक के दफ्तर जाकर उनसे मिला जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert