पाकिस्तान से वापस आई अंजू पर भड़के ग्रामीण, कहा- गांव आई तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे

पाकिस्तान गई अंजू एक बार फिर चर्चा में आ गई है। पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू को लेकर उसके पैतृक गांव के लोगों में रोष है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अंजू ने गांव में कदम भी रखा तो उसे जान से मार देंगे। 

ग्वालियर। भारत की रहने वाली अंजू अपना बसाबसाया घर, पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई थी वहां उसने अपने सोशल मीडिया फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह कर लिया। अब अंजू एक फिर से चर्चा में आ गई है। दरअसल अंजू पाकिस्तान से भारत आई हुई है। हालांकि पति और पिता दोनों ने ही उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया है। वहीं अंजू के पैतृक गांव में भी ग्रामीणों में उसके लिए काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने तो यहां तक कह दिया है कि यदि अंजू गांव आई तो जान से मार देंगे।  

अटारी-बाघा बॉर्डर से आई अंजू
राजस्थान से पाकिस्तान जाकर सोशल मीडिया फ्रेंड से शादी रचाने वाली अंजू बुधवार को वापस भारत लौटी है। अंजू अटारी-बाघा बॉर्डर के रास्ते इंडिया आई है। फिलहाल वह बीएसएफ कैंप में है। अंजू का परिवार मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में रहता है। जिले के टेकनपुर स्थित बोना गांव में अंजू के पिता गयाप्रसाद परिवार संग रहते हैं। 

Latest Videos

अंजू की घर वापसी पर ये बोले पिता
पाकिस्तान से अंजू के भारत वापस आने की खबर उसके पिता गया प्रसाद को भी मिल गई। इस पर गया प्रसाद का अंजू के भारत लौटने पर कोई रियेक्शन नहीं था। वह अंजू की घर वापसी पर कुछ भी बोलना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि अंजू मेरे लिए मर चुकी है। अंजू की घर वापसी के बाद से उनके पिता ने घर से निकलना ही बंद कर दिया है। मोहल्ले वालों से लेकर मीडिया से बचने के लिए वह घर के दरवाजे तक बंद कर दिए हैं।

ग्रामीणों ने भी दी धमकी
अंजू के पैतृक गांव में भी उसके खिलाफ रोष है। गांव वालों का कहना है अगर अंजू ने इस गांव में कदम रखा तो उसके पिता को भी गांव से बाहर निकाल देंगे। यह भी कहा कि अंजू अगर इस गांव में आई तो उसे जान से मार देंगे। अंजू ने अपने परिवार और गांव का ही नहीं पूरे भारत का नाम बदनाम किया है। गांव के रहने वाले युवक ने कहा कि अंजू ने महिलाओं के नाम पर कलंक है। ऐसी महिला को इस गांव में रहने का कोई हक नहीं है।

पढ़ें पाकिस्तान से लौटी अंजू अब कहां जाएगी? न पति का घर, न पिता ने दी एंट्री...बच्चे भी नहीं मिलना चाहते

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute