
भोपाल. राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान जाने वाली अंजू अब इस्लाम धर्म अपनाकर फातिमा बन गई है। पिछले दिनों खबर आई थी कि उसने अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया है। लेकिन भारत में अब उसकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, क्योंकि मामले की जांच अब मध्य प्रदेश पुलिस की स्पेशल ब्रांच करेगी। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके आदेश दिए हैं।
गृहमंत्री बोले-यह अंतरराष्ट्रीय साजिश तो नहीं
दरअसल, सोमवार को मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा-पाकिस्तान में अंजू की जिस तरह से आवभगत हो रही है...लोग उससे मिल रहे हैं, उससे कहीं न कहीं संदेहों को बल मिलता है। क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय साजिश तो नहीं है। मैंने स्पेशल ब्रांच को निर्देशित किया है कि मामले की बारीकी से जांच की जाए। मामला गंभीर हो सकता है।
पाकिस्तानी अंजू पर कर रहे पैसों और तोहफों की बारिश
बता दें कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान जाकर चर्चा में आई अंजू का नाम इन दिनों हर किसी की जुबान पर है। पाकिस्तान में उसकी आवभगत हो रही है। उसे वीआईपी टीट्रमेंट दिया जा रहा है। अंजू उर्फ फातिमा पर अब तोहफों की बारिश हो रही है। कोई उसे मकान दे रहा था तो कोई उसे प्लॉट गिफ्ट कर रहा है। एक कारोबारी ने तो अंजू को 10 दिन सऊदी अरब के मक्का मदीना जाने का पैकेज भी दिया है।
कौन है फातिमा बन चुकी अंजू
अंजू मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में टेकनपुर के नजदीक बौना गांव की रहने वाली है। उसके पिता गया प्रसाद थॉमस गांव में ही रहते हैं। अंजू की शादी राजस्थान के भिवाड़ी (अलवर) में है। वह अलवर में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी। लेकिन फिलहाल वो पाकिस्तान में अपने शौहर नसरूल्लाहा के साथ लाहौर में रह रही है। वह 30 दिन के वीजा पर 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची थी। इस हिसाब से उसे 20 अगस्त तक भारत लौटना है।
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान गई अंजू पर तोहफों की बारिश, इधर भारत आई सीमा हैदर दो वक्त की रोटी को मोहताज
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।