अनूपपुर (anuppur news). मध्य प्रदेश के अनूपपुर शहर में होली के दिन दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां 5 दोस्तों में से तीन की जान चली गई है, जबकि दो किसी तरह अपनी जान बचा पाए। बीती रात से लगी रेस्क्यू टीम ने गुरूवार दोपहर तक दो लोगों को शव खोज लिए है जबकि एक की तलाश जारी है। मामला रामनगर के थाने का है। लापता को खोजने के लिए अनूपपुर के साथ जबलपुर की एसडीआरएफ की टीम साथ में लगी है।
होली के बाद कलर छुड़ाने तालाब में गए दोस्त
दरअसल बुधवार के दिन होली मनाने के बाद 5 दोस्तों ने तालाब जाकर नहाने का प्लान बनाया और बंद कोयला खदान में बने तालाब में पहुंचे। यहां नहाते- नहाते वे गहरे पानी में पहुंच गए। पानी गहरा होने से वे तैर नहीं पाए और डूबने लगे और दोस्तों को मदद के लिए बुलाया। उनकी चीख सुन बाहर खड़े तीन दोस्त मदद के लिए तालाब में कूदे। पर वो भी उनको बाहर नहीं निकाल पाए। दोस्तों के बचाने के चक्कर में एक अन्य युवक भी डूब गया, बााकि दो दोस्त किसी तरह बाहर आए और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस के साथ पहुंची एनडीआरएफ, दो को खोजा, एक अभी भी लापता
पीड़ित युवकों से हादसे का पता चलने के बाद रामनगर पुलिस घटना पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया। जहां बुधवार शाम से जारी रेस्क्यू टीम ने खोजते हुए गुरुवार दोपहर तक दो युवको को बरामद कर लिया है। जिनकी पहचान सोमादित्य गांगुली 22 साल और सागर सिंह 21 के रूप में हुई। वहीं आदित्य नाम का युवक अभी भी लापता है। जबकि अंकित प्रजापित और एक अन्य साथी किसी तरह तैरकर बाहर आ गए थे। एनडीआरएफ की टीम कल फिर सर्चिंग अभियान चलाएगी। वहीं बरामद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए है। जैसे ही घटना की जानकारी युवकों के परिजनों को हुई उनके तो होश ही उड़ गए, घर में मातम पसरा हुआ है।
इसे भी पढ़े- शॉकिंग क्राइमः होली मिलन समारोह में अचानक चली गोली, खुशी बीच फैला मातम, मर्डर या सुसाइड उलझी गुत्थी
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।