शॉकिंग क्राइमः होली मिलन समारोह में अचानक चली गोली, खुशी बीच फैला मातम, मर्डर या सुसाइड उलझी गुत्थी

मध्य प्रदेश के शहडोल शहर से शॉकिंग वारदात सामने आई है। यहां एक युवक के कनपटी में गोली लगने से जान जाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने मृतक युवक से साथ आए जनपद सदस्य को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।

 

शहडोल (shahdol crime news). मध्य प्रदेश के शहडोल शहर से शॉकिंग खबर सामने आई है। यहां होली मिलन समारोह के दौरान एक युवक के साथ खौफनाक कांड हो गया जहां खुशी के बीच अचानक चीख पुकार मच गई। घटना के बाद जांच कर करने पहुंची धनपुरी थाना पुलिस ने घायल को हास्पिटल भिजवाने के बाद पूछताछ की तो सुसाइड की बात सामने आई। पुलिस हत्या या आत्महत्या के पेंच में उलझी। मामला धनपुरी थाने के गरफन्दिया का है।

स्टेज पर सभी होली का मना रहे थे जश्न, तभी चली गोली

Latest Videos

दरअसल शहडोल शहर के गरफन्दिया गांव में दिनभर की होली खेलने के बाद मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जहां समारोह के बाद समापन कार्यक्रम चल रहा था। इसमें ही लोग मंच पर नाचते गाते हुए रंग गुलाल उड़ा रहे थे। तभी अचानक से कहीं से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। सबने का ध्यान आवाज की तरफ गया। जहां स्टेज पर एक युवक को गिरा देख हड़कंप मच गया क्योंकि युवक के सिर खून बह रहा था साथ ही उसके बाद ही देशी कट्टा पड़ा हुआ था। लोग नजारा देख सहम गए और तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो ये बात सामने आई। आज के दिन युवक का पीएम कराया जाएगा।

हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी

पुलिस ने युवक की बॉडी के मेडिकल कॉलेज में रखने के बाद मामले की जांच शुरू करते हुए कार्यक्रम में शामिल लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि युवक ने खुद को गोली मारी है। हालांकि किसी ने युवक को खुद को गोली चलाते नहीं देखा है। वहीं पुलिस ने मामले में युवक के साथ आए साथी जनपद सदस्य अभिषेक द्विवेदी को पुलिस अपने साथ ले गई। जहां उनसे पूछताछ कर मामले के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है।

मामले की जांच कर रहे धनपुरी थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि होली समारोह के दौरान युवक के गोली से जान जाने का पता चला। उन्होंने कहा किे पीएम के बाद ही पता चल पाएगा की उसकी हत्या हुई है या सुसाइड किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़े- भाभी को देखकर देवर में जाग उठा 20 साल पुराना Love, मगर ये भूल गया कि अब प्रेमिका का एक बड़ा बेटा भी है

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान