भाभी को देखकर देवर में जाग उठा 20 साल पुराना Love, मगर ये भूल गया कि अब प्रेमिका का एक बड़ा बेटा भी है

Published : Mar 09, 2023, 08:19 AM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 08:20 AM IST
Sensational love sex and murder in Sagar of Madhya Pradesh

सार

मध्य प्रदेश के सागर जिले में देवर-भाभी के अवैध संबंधों में एक सनसनीखेज मर्डर का मामला सामने आया है। यहां बंडा थाना क्षेत्र से गायब हुए व्यक्ति की उसकी प्रेमिका यानी भाभी के बेटे ने हत्या कर दी थी। इसमें भाभी को भी आरोपी बनाया गया है।

भोपाल. मध्य प्रदेश के सागर जिले में देवर-भाभी के अवैध संबंधों में एक सनसनीखेज मर्डर का मामला सामने आया है। यहां बंडा थाना क्षेत्र से गायब हुए व्यक्ति की उसकी प्रेमिका यानी भाभी के बेटे ने हत्या कर दी थी। इसमें भाभी को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस की शुरुआत जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपनी मां और मृतक को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। हत्या के बाद लाश जंगल में गाड़ दी गई थी, जो अब जाकर मिली है।

1.अपनी मां के अवैध संबंधों से खफा बेटे ने मौका पाकर मृतक को लात-घूंसों से पीटा। फिर गला दबाकर मार डाला। पुलिस को गुमराह करने शव जंगल में गाड़ दिया।

2. जब मृतक की मिसिंग रिपोर्ट होने के बाद पुलिस ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया, तब जाकर उसके तार अपनी भाभी और उसके बेटे से जाकर जुड़ गए।

3. मिसिंग रिपोर्ट की जांच के दौरान इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

4. जैसा कि पुलिस ने बताया- 27 फरवरी को हरीबाई ने बंडा थाने में अपने भाई बारेलाल पुत्र मुल्ले अहिरवार(50 साल) की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

5. बारेलाल गिदवाहा मूलत: थाना मड़ावरा जिला ललितपुर का रहने वाला था। अभी यह बंडा के वार्ड नंबर 1 में रह रहा था।

6. मिसिंग रिपोर्ट में लिखवाया गया था कि बारेलाल करीब 5 सालों से भगवानदास लारिया के खेत पर काम करता आ रहा था। वो खेत पर ही रहता था।

7. 25 फरवरी की सुबह वो खेत से बिना बताए कहीं चला गया था। परिजनों ने उसे बहुत खोजा, लेकिन जब नहीं मिला, तब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

8.पुलिस को इन्वेस्टिगेशन के दौरान पता चला कि बारेलाल के उसके गांव खेजरा मेठा निवासी सुनीता अहिरवार से प्रेम-संबंध बन गए थे। बारेलाल का सुनीता के घर खूब आना-जाना था।

9. बारेलाल और सुनीता आपस में देवर-भाभी लगते थे। पुलिस ने जब इसी एंगल से जांच शुरू की, तब मालूम चला कि दोनों के बीच अवैध संबंध थे।

10. जब पुलिस ने संदेह के आधार पर सुनीता और उसके बेटे नीरज अहिरवार को हिरासत में लिया, तो उन्होंने पहले गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में सारी सच्चाई उगल दी।

11. आरोपियों ने बारेलाल की लाश खजरा मेड़ा में वन विभाग के प्लांटेशन की की जमीन में गाड़ दी थी। जब गड्ढा खोदा गया, तो नग्न हालत में लाश मिली।

12. बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य के अनुसार, पुलिस का जांच में सामने आया कि बारेलाल और सुनीता के बीच 20 सालों से थे अवैध संबंध थे। बंडा आने के बाद बारेलाल की सुनीता से नजदीकियां और बढ़ गई थीं।

यह भी पढ़ें

जब 'जानेमन' के सिर पर खून सवार हुआ, किसी वेबसीरिज के Killer से कहीं अधिक खतरनाक तरीके से दी मौत

बेटी को गोद में उठाकर सेकंड Lover से शादी करने पहुंची गर्ल फ्रेंड, 3 महीने पहले पति की मौत के बाद 'राह में उनसे मुलाकात हो गई'

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert