
भिंड (मध्य प्रदेश). कल यानि 8 मार्च को पूरे देशभर में बड़ी धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया गया। हर चहेरा रंग-बिरंगा नजर आया, लेकिन मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक प्रेमी और प्रेमिका पर होली के दिन इश्क का रंग ऐसा चढ़ा की वह शादी करने के लिए पुलिस थाने पहुंच गए। यहां जाकर दोनों ने पुलिसवालों से कहा कि हम साथ जीने मरने की कसमें खा चुके हैं। इसलिए आज हम विवाह करने के लिए आपके पास आए हैं। यहीं थाने में हमारी शादी करवाओ, नहीं तो जान दे देंगे।
ना बैंड-बाजा और ना बारात और बिना पंडित के हो गई शादी
दरअसल, प्यार के परवान चढ़ने वाली मोहब्बत की यह प्रेम कहानी भिंड के महिला थाने से सामने आई है। जहां होली के दिन एक लड़का और लड़की एक-दूसरे के साथ शादी करने के लिए थाने पहुंचे हुए थे। प्रेमी कपल के आगे पुलिसवाले भी बेबस हो गए और उनकी भावनाओं को समझा और शादी करवा दी गई। थाने ही दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। ना बैंड-बाजा और ना बारात, इतना ही नहीं फेरों के लिए पंडित भी मौजूद नहीं था। फिर दोनों ने खाकी वर्दी के साक्षी मानकर जिंदगी भर साथ देने की कसमें खाईं और शादी कर ली। इस तरह थाना ही दूल्हा-दुल्हन का मैरिज गॉर्डन बन गया।
पुलिसवालों को सुनाई अपनी हीर-रांझा वाली लव स्टोरी
बता दें कि होली के दिन पहुंचे दोनों कपल के नाम प्रिंयका और लंकेश विमल था। दोनों के हाथों में रंग-गुलाल लगा हुआ था। दोनों महिला थाना प्रभारी गीता सिकरवार के सामने अपने प्रेम कहानी सुनाई। लड़का-लड़की ने कहा कि हम दोनों बालिग हैं, सही-गलत का फैसला लेने में सक्षम हैं। दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। जिंदगी साथ बिताना चाहते हैं, इसलिए शादी करने का फैसला किया है। लेकिन हमारे घरवाले इसके लिए राजी नहीं और वह शादी होने में भी परेशानी बन रहे हैं। जिसके चलते हम शादी नहीं कर पा रहे हैं। जब हमारी किसी ने कोई मदद नहीं की तो अब पुलिस के पास मदद की गुहार लेकर आए हैं। ताकि वह हमारे प्रेम को समझे और शादी कराए। हम दोनों एक दूजे के साथ जी नहीं सकते हैं तो मरने से भी हमें कोई रोक नहीं पाएगा। वहीं जब पुलिस अफसर ने उनके परिवार वालों को मनाने की बात कही तो वह कहने लगे उनके माता-पिता मर जाएंगे, लेकिन हमारी शादी साथ नहीं करेंगे। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने थाने में ही दोनों का विवाह करने का फैसला किया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।