पीपी सिंह स्मृति सम्मान समारोह 8 अक्टूबर को, अतुल चौरसिया को मिलेगा प्रथम ‘पीपी सिंह नेशनल जर्नलिज्म अवार्ड’

पुष्पेन्द्र पाल सिंह स्मृति फाउंडेशन, भोपाल की ओर से 8 अक्टूबर को होने वाले पीपी सिंह स्मृति सम्मान समारोह में अतुल चौरसिया पीपी सिंह नेशनल जर्नलिज्म अवार्ड 2023 दिया जाएगा।

 

Yatish Srivastava | Published : Oct 6, 2023 3:47 PM IST

भोपाल| देश के विख्यात पत्रकारिता गुरु और हजारों विद्यार्थियों के प्रेरणास्रोत प्रो. पुष्पेन्द्र पाल सिंह का जन्मदिन आठ अक्टूबर को मनाया जाएगा। पुष्पेन्द्र पाल सिंह स्मृति फाउंडेशन, भोपाल की ओर से उनकी विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अतुल चौरसिया को प्रथम ‘पीपी सिंह नेशनल जर्नलिज्म अवार्ड-23’ से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान के अंतर्गत चौरसिया को एक लाख रुपए की सम्मान निधि और स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा। 

8 अक्टूबर को होना है कार्यक्रम
अतुल चौरसिया का चयन एक स्वतंत्र निर्णायक मंडल ने किया है। इस निर्णायक मंडल में सुप्रतिष्ठित लेखक, आलोचक डॉ. विजयबहादुर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया शिक्षा के विशेषज्ञ सुधीर जैन, आईआईएमसी के प्रोफेसर आनंद प्रधान और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सचिन कुमार जैन शामिल हैं। गांधी भवन, भोपाल में 8 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विजय बहादुर सिंह करेंगे। इसे अतुल चौरसिया और गुजरात के गांधीप्रेमी विचारक उत्तम परमार और आनंद प्रधान संबोधित करेंगे। 

Latest Videos

सौ से अधिक वरिष्ठ पत्रकार होंगे उपस्थित
इस कार्यक्रम में देशभर के 20 से अधिक मीडिया संस्थानों के संपादक और 100 से अधिक सुपरिचित पत्रकार उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम शाम 4:30 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में साया बैंड कबीर और दुष्यंत कुमार की रचनाओं की प्रस्तुति देगा। प्रो. पुष्पेन्द्र पाल सिंह लोकप्रिय मीडिया शिक्षक रहे हैं। वह दो दशक से अधिक समय तक पत्रकारिता शिक्षण की धुरी रहे। उन्होंने भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय को देश का अग्रणी विश्वविद्यालय बनाने और देश-दुनिया में उसकी छवि स्थापित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

वह माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विवि के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष रहे हैं। वह मप्र माध्यम में ‘रोजगार और निर्माण’ के संपादक भी रहे। इस साल सात मार्च को प्रो. पुष्पेन्द्र पाल सिंह का निधन हो गया था। 

अतुल चौरसिया प्रसिद्ध राजनीतिक टिप्पणीकार
अतुल चौरसिया प्रख्यात राजनीतिक टिप्पणीकार और उतने ही व‍िश‍िष्‍ट शैली के प्रभावशाली एंकर हैं। उनकी टिप्पणियों में सत्ता और राजनीतिक-सामाजिक विसंगतियों के लिए गहरा व्यंग्य होता है। 20 साल से ज्‍यादा की पत्रकार‍िता में उनकी जुझारू र‍िपोर्टिंग ने मीड‍िया जगत को प्रभाव‍ित क‍िया है। रामनाथ गोयनका जैसे प्रत‍िष्ठित अवॉर्ड से उन्‍हें दो बार सम्‍मान‍ित क‍िया जा चुका है। तहलका पत्र‍िका के हिंदी संस्‍करण और कैच न्‍यूज हिंदी वेबसाइट के संस्थापक टीम में रहे हैं। श्री चौरसिया अभी ड‍िज‍िटल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म न्‍यूजलॉन्‍ड्री में प्रबंध संपादक हैं। उनकी पॉल‍िट‍िकल सटायर की सीरीज ‘ट‍िप्‍पणी’ को लाखों की संख्‍या में लोग पसंद करते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन