ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेटर्स से छेड़छाड़ का आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार, महिलाओं की सुरक्षा पर सख्त इंदौर पुलिस

Published : Oct 25, 2025, 08:12 PM IST
australia women cricketers harassment accused arrested

सार

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने 6 घंटे में गिरफ्तार किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को इंदौर पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। मामला सामने आने के बाद इंदौर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, इस घटना की शिकायत ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के सुरक्षा अधिकारी ने दर्ज कराई थी।

शिकायत पर तुरंत कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

शिकायत में बताया गया कि दो महिला खिलाड़ियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपी की तलाश शुरू की। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गई और महज 6 घंटे में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को गंभीरता से लिया ताकि ऐसे अपराध दोबारा न हों।

 

 

मोहन यादव सरकार ने दी सख्त कार्रवाई के निर्देश

राज्य के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह घटना इंदौर और देश दोनों के लिए शर्मनाक है। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई और कठोर सजा देने के निर्देश दिए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। मंत्री ने कहा, “ऐसे मामलों में उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए सख्त सजा जरूरी है।”

महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार का स्पष्ट रुख

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार लगातार यह दोहरा रही है कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार और पुलिस का संदेश स्पष्ट है- महिलाओं की सुरक्षा और कानून का पालन सर्वोपरि है, और किसी भी अपराधी को छूट नहीं दी जाएगी। इंदौर में इस घटना पर पुलिस की तेज कार्रवाई ने यह साबित किया कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद