इंदौर से बीटेक कर रही बुरहानपुर की एक छात्रा ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। उसने मरने से पहले सुसाइड करने की वजह भी कागज पर लिखी है।
इंदौर. मध्यप्रदेश के बुरहानपुर निवासी एक छात्रा ने इंदौर में सुसाइड कर लिया है। सुसाइड से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने सुसाइड करने की वजह लिखी है। छात्रा के घरवालों का कहना है कि वह हम सबको हिम्मत देती थी। ऐसे में छात्रा का सुसाइड करना समझ में नहीं आ रहा है।
सुसाइड नोट में लिखी ये बात
सुसाइड करने वाली छात्रा का नाम वैष्णवी बताया जा रहा है। उसने सुसाइड नोट में अपने माता पिता, भाई और मौसी से माफी मांगते हुए लिखा है कि अब विदा लेने का समय आ गया है। मैं उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी, जो मुझे बनना था वह नहीं बन पाई।
यह भी पढ़ें : सांवलिया सेठ मंदिर में 18 करोड़ का चढ़ावा, सोना चांदी और नोटों का ढेर
किराये के घर में रहती थी छात्रा
बुरहानपुर मध्यप्रदेश की छात्रा वैष्णवी चौहान इंदौर के एमआर 10 क्षेत्र में किराये के मकान में रहती थी। वह एलएनसीटी कॉलेज से बीटेक कर रही थी। उसका दूसरा साल था। छात्रा के सुसाइड करने की जानकारी तब चली, जब उसका चचेरे भाई ने उसे फोन किया। कई बार कॉल करने के बाद भी जब वैष्णवी ने फोन नहीं उठाया तो वह उसके रूम पर पहुंचा। जहां वैष्णवी को फंदे पर लटकी देख हैरान रह गया। इसके बाद उसने पुलिस और घरवालों को जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : शादीशुदा आदमी ने प्राइवेट पार्ट का किया वो हाल, टॉयलेट से सीधे ले जाना पड़ा अस्पताल