अगर आप 1 जनवरी 2025 को बाबा महाकाल के दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो जानें प्रशासन द्वारा भक्तों के लिए की गई विशेष तैयारियां। 45 मिनट में सुगम दर्शन और सुविधाओं की पूरी जानकारी।
उज्जैन। नया साल आने को है, और बाबा महाकाल के दर्शन करने वालों की संख्या में भारी वृद्धि की संभावना है। 31 दिसंबर 2024 की शाम और 1 जनवरी 2025 को उज्जैन स्थित बाबा महाकाल मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। प्रशासन का दावा है कि सुगम दर्शन व्यवस्था के तहत भक्त सिर्फ 45 मिनट में भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।
भक्तों को कर्कराज पार्किंग से शक्तिपथ होते हुए महाकाल लोक से मंदिर में प्रवेश मिलेगा। इन दिनों शीघ्र दर्शन टिकट व्यवस्था बंद रहेगी। सामान्य भक्त कार्तिक मंडपम से दर्शन कर सकेंगे। भगवान के दर्शन के बाद निकासी का मार्ग दर्शन के बाद भक्त गेट नंबर 10 और निर्माल्य द्वार से बाहर निकलेंगे। इसके बाद हरसिद्धि चौराहा होते हुए चारधाम मंदिर पहुंच सकेंगे। नगर निगम द्वारा चारधाम टर्निंग तक बस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस नए साल पर बाबा महाकाल के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं तो इन व्यवस्थाओं का ध्यान रखें और आराम से अपने दर्शन का आनंद लें।
ये भी पढ़ें…
B.E. समोसा: इंजीनियरिंग की डिग्री और समोसे का ठेला- भाई-बहन की सक्सेज स्टोरी
महिला की इस नाफरमानी पर नाराज हुए ठाकुर साहब! तोड़ दिए हाथ पैर- पुलिस तो एक...