सार

छतरपुर जिले के हटवा गांव में उधार गुटखा देने से इनकार पर दलित परिवार पर ठाकुर साहब ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। महिला और तीन भाइयों को गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि पुलिस आरोपियों की ही मदद कर रही है। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। 

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हटवा गांव में एक छोटी सी बात ने हिंसा का बड़ा रूप ले लिया। यहां ठाकुर समुदाय के दबंगों ने एक दलित परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना तब हुई जब नवविवाहित महिला पूजा अहिरवार ने उधार गुटखा देने से मना कर दिया। इस हमले में पूजा और उसके तीन भाइयों को गंभीर चोटें आईं हैं।

क्या है पूरा मामला? 

पूजा अहिरवार का कहना है कि ठाकुर समुदाय के लोग गुटखा उधार मांगने आए थे। जब उन्होंने पुरानी उधारी चुकाने को कहा, तो दबंगों ने गुस्से में आकर पहले गाली गलौज किया, फिर पूरे परिवार पर ही हमला कर दिया। पूजा और उसके भाइयों को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया। इस हमले में पूजा का पैर टूट गया, जबकि उसके भाइयों के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार काफी डरा सहमा हुआ है।

घायलों का इलाज और पुलिस का रवैया 

सभी घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें ट्रामा वार्ड में भर्ती किया गया। पूजा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबंगों की शिकायत पर उल्टा उनके ही खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। 

जातिगत गालियां और धमकियां 

पूजा ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और गांव छोड़ने की धमकी दी। पुलिस की ओर से अभी तक दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। पूजा का आरोप है कि इलाकाई पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा मदद करने में जुटी है। यही वजह है कि उसकी और उसके परिवार की सुनवाई नहीं हो रही है। प्रकाश बम्होरी थाना पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद आगे की धाराएं जोड़ी जाएंगी। पुलिस और प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें…

शिवपुरी ट्रिपल मर्डर: पड़ोसियों के चौंकाने वाले खुलासे, फिर भी ये पुलिस तलाश रही

Love Jihad: युवती ने बयां की दोस्ती से लेकर रिश्ते के आखिरी छोर तक का दर्द