आखिर कमलनाथ क्यों बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में जा रहे हाजिरी लगाने, क्या हैं मायने

पूर्व सीएम कमलनाथ पिछले दिनों से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुत्व रंग में रंगने लगे हैं। महाकालेश्वर से लेकर ओमकारेश्वर पूजा करने पहुंच रहे हैं। अब बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरवार में हाजिरी लगाने जा रहे हैं।

 

छतरपुर. मध्य प्रदेश की सियासत में पिछले दिनों बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार सुर्खियों में बने हैं। बीजेपी हो या कांग्रेस सभी पार्टियों के नेता धीरेंद्र शास्त्री के सपोर्ट में बातें कर रहे हैं। क्योंकि इसी साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चनाव जो होने वाले हैं। इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करने के लिए जा रहे हैं। इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं।

कमलनाथ और धीरेंद्र शास्त्री की मुलाकात की असली वजह

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ इसी महीने 13 फरवरी को बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने जा रहे हैं। इस दौरान वह बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात और हनुमान जी का दर्शन करेंगे। हालांकि यह भी चर्चा है कि धीरेंद्र शास्त्री ने कमलनाथ को कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया था और इसी बाबत कमलनाथ बागेश्वर धाम जा रहे हैं। लेकिन सियासी गलियारों में इस मुलाकात को आने वाले समय में चुनाव को लेकर देखा जा रहा है।

जानिए इस मुलाकातके सियासी मयाने

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री को कोई भी पार्टी चाहकर भी इग्नोर नहीं कर पा रही है। क्योंकि उनके प्रदेश ही नहीं देश में करोड़ों अनुयायी हैं। धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सनातन का चेहरा बनते जा रहे हैं। कांग्रेस को डर सताने लगा है कि कहीं सत्ताधारी पार्टी बीजेपी चुनाव से ठीक पहले हिंदुत्व के एजेंडे के जरिए धीरेंद्र शास्त्री को हाईजैक ना करे ले। इसलिए समय से पहले कमलनाथ सही दांव चल रहे हैं। क्योंकि अकेले मध्य प्रदेश में ही बाबा के लाखों की संख्या में भक्त हैं। जिसका असर चुनाव पर सीधे तौर पर पड़ेगा। कमलनाथ खुद को हनुमान भक्त और साफ्ट हिंदुत्व का पक्षधर बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की यह चुनाव को देखते हुए यह एक सोची समझी रणनीति है।

देश के साधू-संत और सीएम योगी रहेंगे मौजूद

बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर 121 कन्याओं के विवाह का आयोजन कर रहे हैं। इस कारण से उन्होंने कमलनाथ को अपने धाम में बुलाया है। वहीं शास्त्री इस मौके पर देश के तमाम साधु-संतों को भी निमंत्रण दे चुके हैं। इतना ही हीं पिछले दिनों वह इस कार्यक्रम के लिए संतों को निमंत्रण देने प्रयागराज पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी करेंगे शिरकत।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी