सिर्फ ₹18000 में दक्षिण भारत के 5 तीर्थ एक साथ- IRCTC के विशेष ऑफर, जानें पूरा शेड्यूल

Published : May 30, 2025, 07:47 AM ISTUpdated : May 30, 2025, 07:48 AM IST

IRCTC ला रहा है 10 दिन का खास धार्मिक टूर! सिर्फ ₹18,000 में करें तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के दर्शन। भारत गौरव ट्रेन 5 जुलाई को इंदौर से होगी रवाना, मिलेगा रहन-सहन, भोजन और साइटसीन का पूरा पैकेज – बुकिंग शुरू!

PREV
19
IRCTC का धमाकेदार ऑफर

IRCTC ला रहा है साउथ इंडिया की तीर्थ यात्रा का सुनहरा मौका! सिर्फ ₹18,000 में 9 रात और 10 दिन का धार्मिक सफर, जिसमें तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम जैसे पवित्र स्थल शामिल हैं। ट्रेन 5 जुलाई को इंदौर से रवाना होगी।

29
भारत गौरव ट्रेन की खासियत

भारत गौरव ट्रेन एक स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन है जो धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के दर्शन कराती है। IRCTC द्वारा संचालित इस ट्रेन में यात्रियों को मिलती है भोजन, बस सेवा, होटल और सुरक्षा जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

39
यात्रा में कौन-कौन से तीर्थ?

इस ट्रेन यात्रा में दर्शन कर सकेंगे तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम का समुद्री शिवलिंग, मदुरई का मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी का संगम और त्रिवेंद्रम का प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर। एक साथ इतने तीर्थों में घूमने का अवसर मिलेगा। 

49
MP के इन शहरों से मिलेगी ट्रेन

भारत गौरव ट्रेन इंदौर से रवाना होगी और उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल और नागपुर से होकर जाएगी। इन सभी स्टेशनों से यात्री चढ़ सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं।

59
किराया और क्लास की जानकारी

स्लीपर क्लास का किराया ₹18,000 प्रति यात्री, थर्ड एसी ₹29,500 और सेकंड एसी ₹38,500 रखा गया है। इसमें ट्रेवल, साइटसीन, होटल, गाइड और खाना शामिल है। यह एक ऑल-इनक्लूसिव पैकेज है।

69
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

यात्रा में यात्रियों को शाकाहारी भोजन, एसी/नॉन एसी बस से साइटसीन, होटल में रुकने की सुविधा, ट्रेवल गाइड और यात्रा के दौरान सुरक्षा जैसी सभी ज़रूरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

79
बुकिंग कैसे करें?

IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप के ज़रिए टिकट बुकिंग की जा सकती है। जिन्हें ऑनलाइन बुकिंग में दिक्कत हो, वे नजदीकी टिकट काउंटर से भी बुकिंग कर सकते हैं।

89
धार्मिक यात्रा + रोमांच का संगम

ये यात्रा सिर्फ दर्शन का ही नहीं, बल्कि एक यादगार अनुभव का हिस्सा बनेगी। साउथ इंडिया के सुंदर दृश्य, ऐतिहासिक मंदिर और रहस्यमयी स्थल इस यात्रा को खास बनाएंगे।

99
जल्दी करें! सीटें सीमित हैं

भारत गौरव ट्रेन की सीटें सीमित हैं और बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप भी 5 जुलाई से शुरू होने वाली इस अध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं तो अभी सीट रिजर्व करें।

Read more Photos on

Recommended Stories