मामूली से झगड़े में मामा बन गया कंस, संन्यासी भांजे पर बरसाए इतने डंडे निकल गई जान, हत्या की वजह कर देगी शॉक

Published : Apr 21, 2023, 05:10 PM IST
man murder in madhya pradesh

सार

सनसनीखेज मामला मध्य प्रदेश के भिंड शहर से सामने आया है। थाना क्षेत्र के एक गांव में आरोपी मामा ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर संन्यासी भांजे की पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी है। खौफनाक मौत देने की वजह हैरान कर देने वाली है।

भिंड (bhind crime news). सनसनीखेज मामला मध्यप्रदेश के भिंड शहर से सामने आया है। यहां एक भांजे के लिए उसका मामा ही कंस बन गया और बेरहमी से पीट पीट कर जान ले ली। हालांकि घटना के बाद युवक ने इलाज के दौरान अपने खिलाफ हुए हमले की गवाही भी दी। इसके कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई। आरोपी मामा और दोनो ममरे भाई फरार है। युवक को जिस विवाद के लिए मौत दी वह हैरान कर देने वाली है। मृतक की पहचान रिंकू विश्वकर्मा के रूप में हुई थी।

मामा के उपलों के गोदाम में लगाई आग

दरअसल पुलिस ने बताया कि रिंकू ने अपनी जवानी में ही संन्यास धारण कर लिया। उसके पिता भी संन्यासी है। पिता ने बताया कि वारदात के एक दिन पहले रिंकू ने नशीले पदार्थ का सेवन किया था। इसके बाद नशे की हालत में ही उसने अपने मामा के यहां उपलों (कंडे) के गोदाम में आग लगा दी। उपलों के ढेर में आग लगाते देखने के बाद मामा पक्ष के लोगों ने बाहर निकल कर उससे बहस करने लगे। बहस इतनी बढ़ गई की बात अपशब्दों से लेकर झड़प होने लगी। तभी मामा प्रह्लाद और अमर सिंह भांजे की हरकत से इतना गुस्सा हो गए की उन्होंने लाठियों से हमला कर दिया। उनके इस काम में प्रह्लाद के बेटे मुकेश और मुकल ने साथ दिया।

बेरहमी से पीटने के बाद पुलिस को जानकारी देकर हुए फरार

 पुलिस जानकारी में पता चला कि इन दोनों परिवार के बीच पहले भी जमीन के लिए विवाद चल रहे थे जिसके चलते पीड़ित रिंकू के खिलाफ केस दर्ज था जिसमें वह वारंटी था। मामा पक्ष के चारों लोगों ने युवक को इतना बेरहमी से पीटा की वह लहुलुहान हो गया। बीती रात किए गए जानलेवा हमले के बाद आरोपियों ने ही पुलिस को वारंटी को पकड़ लेने की जानकारी देकर बुलाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां केवल युवक घायल हालत में बरामद हुआ जबकि बाकी लोग फरार हो गए थे।

हॉस्पिटल ले गए पर नहीं बची जान

पुलिस तुरंत पीड़ित को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गए। साथ ही घटना की जानकारी युवक के पिता को भी दी। बेटे को इतनी घायल हालत में देख एक बार को पिता भी सदमे में आ गए। युवक ने होश में आने के बाद पुलिस को अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी दी। पुलिस ने पूरे बयान का वीडियो बना लिया। हालांकि युवक की इलाज के दौरान जान चली गई। आज युवक का पीएम कराया गया।

वहीं मृतक के पिता के अपने साले प्रह्लाद, अमर सिंह और प्रह्लाद के बेटे मुकेश और मुकुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 302 के साथ मारपीट 294 और 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़े- शादी नहीं होने पर हत्यारा बना बेटा: मॉं को डंडे से पीट-पीटकर दी दर्दनाक मौत

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील