मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। सड़कों पर पानी भर गया है और पुल टूट गए हैं। भोपाल-इंदौर और जबलपुर सहित 21 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
भोपाल. मध्यप्रदेश में पिछले तीन-चार दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है। इतना तेज पानी बरस रहा है कि कई जगह तो बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सड़कें नदी जैसी नजर आने लगी हैं तो वहीं कई नदियां खतरे के निशान से कई फीट ऊपर बह रही हैं। बारिश की वजह से कहीं कच्चे मकानों की दीवार ढह गई तो कहीं पुलिया टूट गई। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लोको पायलट छाता लगाकर ट्रेन चालते हुए नजर आ रहा है।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो रही भीषण बारिश
सबसे बुरे हालात भोपाल, रायसेन-विदिशा और बालाघाट-बैतूल, पन्ना जिले के हैं। जहां चार दिन से बारिश इस तरह हो रही है कि एक घंटे के लिए धूप तक नहीं निकली है। विदिशा में बेतवा नदी का एक पुल बह गया तो पन्ना में निरंकार नदी में बोलेरो बह गई, हालांकि गनीमत रही कि किसी की इस हादसे में जान नहीं गई। ड्राइवर और अन्य लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 21 जिलों में आज भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
नर्मदापुरम, नरसिंहपुर और रायसेन में नर्मदा नदी दिखा रही रौद्र रूप
नर्मदापुरम, नरसिंहपुर और रायसेन में जिले में लगातार चल रही बारिश की वजह से नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कई जगह तो पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। नर्मदा का जलस्तर 944 फीट के पार चुका है। वहीं छिंदवाड़ा में बारिश से पेंच नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण माचागोरा डैम के दो गेट खोलने पड़े हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में अब तक सामान्य 15.7 इंच बारिश से 1% अधिक हो चुकी है।
जब लोको पायलट ने ट्रेन में छाता लेकर चलाई ट्रेन
बता दें कि कई गांव का शहरों से संपर्क टूटने की कगार पर है। तो कस्बों में कई जगह तो बसें रद्द कर दी गई हैं। वहीं पानी से रेल की पटरियां डूबी हुई नजर आ रही हैं। आलम यह है कि डूबी पटरियों पर ट्रेन चलाने की नौबत है। रेलवे ने इसके लिए कई स्टेशनों के आसपास रास्ता चेक करने के लिए गार्ड तैनात किए हैं। वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लोको पायलट छतरी लगाकर ट्रेन चलाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है। साथ रेलवे की हालात को लेकर कमेंट्स भी आ रहे हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह वीडियो किस ट्रेन और शहर का है।
यह भी पढ़ें-पुणे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने खड़ी की मुश्किलें, देखें वायरल वीडियो और तस्वीरें