'अपराधियों को कोर्ट सजा देता है और ब्याज में मैं बुलडोजर चलवा देता हूं'- सीएम शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्व के दौरान अनूपपुर जिले में आयोजित 'महिला सम्मेलन' में कई विकास कार्यों की सौगात दी।इस दौरान उन्होंने कहा- 'मध्य प्रदेश में मां, बेटियों, बहनों की इज्जत सबसे प्यारी है।

भोपाल. मध्य प्रदेश की धरती पर अपराधियों की अब खैर नहीं है, जो भी व्यक्ति अपराध करता है, कोर्ट उसे सजा तो देता ही है। साथ ही साथ मामा ब्याज भी देता है, बुलडोजर चलवा देता है। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अनूपपुर में आयोजित 'महिला सम्मेलन' के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बहन, बेटी और मां की इज्जत सबसे ऊपर है। दुराचारियों को फांसी देने का कानून हमारी सरकार ने बनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार बेटियों को सशक्त बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना चल रही है। बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लाडली बहना योजना के तहत ₹1000 राशि दे रही है। अगर महिलाओं के साथ कोई अपराध होता है तो सरकार ने सख्त कानून बनाया है, जिसके तहत दुराचारियों को फांसी की सजा सुनाई जा रही है। अपराधी का मनोबल तोड़ने के लिए उसके अवैध अतिक्रमण पर मामा शिवराज बुलडोजर चलवा देता है।

सीएम शिवराज ने की जनदर्शन यात्रा

Latest Videos

सम्मेलन से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर में जनदर्शन यात्रा भी की। विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर जिले को हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी दी। कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

इन विकास कार्यों की दी सौगात

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की नई 660 मेगावाट पॉवर यूनिट की आधारशिला भी रखी। इसकी अनुमानित लागत लागत 5600 करोड़ रुपए है। मुख्यमंत्री ने करीब 300 करोड रुपए से ज्यादा के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। सीएम ने ₹5.50 करोड़ की लागत से तिपान नदी पर बने उच्चस्तरीय पुल का लोकार्पण भी किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस