MP Budget 2023: एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी का ऐलान, छात्राओं को ई-स्कूटी भी, जानें बजट की खास बातें

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश कर रहे हैं। जय श्री महाकाल के उद्घोष के साथ बजट भाषण शुरु करते हुए उन्होंने कहा ​कि देश के सकल घरेलू उत्पाद में मध्य प्रदेश का योगदान 3.6 फीसदी से बढकर 4.8 प्रतिशत हो गया है।

MP Budget 2023: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश कर रहे हैं। जय श्री महाकाल के उद्घोष के साथ बजट भाषण शुरु करते हुए उन्होंने कहा ​कि देश के सकल घरेलू उत्पाद में मध्य प्रदेश का योगदान 3.6 फीसदी से बढकर 4.8 प्रतिशत हो गया है। प्रति व्यक्ति आय में भी बढोत्तरी हुई है। वर्ष 2011-12 में प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 30 हजार 497 रुपये थी, जो अब 2022-23 में बढकर साढ़े तीन गुना तक यानि 1 लाख 40 हजार 585 हो गई है। सदन में हंगामे के बीच वित्त मंत्री बजट भाषण पढ रहे हैं। इस दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन से वाकआउट भी किया।

 

Latest Videos

 

जनता पर कोई नया कर नहीं

वित्त मंत्री बजट पढ रहे हैं, इसी बीच विपक्षी दल हंगामा कर रहे हैं। पेपरलेस बजट टैबलेट पर पढते हुए वित्त मंंत्री जगदीश देवड़ा ने लाड़ली बहना योजना के लिए आठ हजार करोड़ रुपए के प्रावधान की घोषणा की है। युवाओं को एक लाख सरकारी नौकरी का ऐलान किया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी देने की भी घोषणा की गई है। उन्होंने कहा ​कि जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है। उधर विपक्षी दल सदन में गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे थे। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को एक हजार रुपये हर महीने देंगे। पर उधर गैस सिलेंडर के दाम बढा दिए गए।

बजट की खास बातें

-वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना शुरु होगी।

-इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम आने वाली छात्रों को स्कूटी मिलेगी।

-लाडली लक्ष्मी योजना को 929 करोड़ रुपये।

-नारी कल्याण के लिए 1.2 लाख 976 करोड़ रुपये।

-सड़कों के लिए 10,182 करोड़ का प्रावधान।

-मिलेट्स मिशन योजना शुरु करने की घोषणा।

-सभी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ने का ऐलान।

-आहार योजना अनुदान के रुप में 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

-105 नये ओवरब्रिज बनेंगे।

-महिला स्व सहायता समूहों को 660 करोड़ रुपये।

-खेलों के विकास के लिए 729 करोड़ रुपये।

-बुजुर्गों को हवाई जहाज से कराई जाएगी तीर्थ यात्रा

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts