
भोपाल. 30 जनवरी यानि गुरूवार को मध्य प्रदेश में तीन बड़ी घटनाएं हुईं। पहला मामला पन्ना जिले का है, जहां जेके सीमेंट प्लांट में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई। वहीं भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार का एक्सीडेंट हो गया। वह इस हादसे में बाल-बाल बचे हैं। तीसरी घटना तो और भी भयानक है, जहां भोपाल के बंगरसिया में एक पुलिस कांस्टेबल ने पहले पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद ने भी सुसाइड कर लिया।
दरअसल, जेके सीमेंट प्लांट में सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे। लेकिन काम के दौरान अचानक स्लैव गिर गया और कई मजदूर इसके नीचे दब गए। वहीं पांच की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं। आनन-फानन में प्रशासन ने घायलों को सतना केबिरला हॉस्पिटल भेजा है।
बताया जाता है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी अपनी कार से शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर से भोपाल जा रहे थे। इसी बीच फंदा टोल टैक्स के पास सुबह करीब 10:45 बजे उनकी कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि जीतू पटवारी बच गए। हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
सीआरपीएफ जवान रविकांत अपनी पत्नी के साथ भोपाल के बंगरसिया में रहते थे। उनकी शादी 8 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं, जो घटना वाली रात दूसरे कमरे में सो रहे थे। रविकांत ने बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात 1:30 बजे गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। फिर खुद को भी गोली मार ली। लेकिन इसके पहले उसने पुलिस थाने में घटना की जानकारी दी और कहा-मैंने बीवी को मार डाला है। पति को लगता था कि उसकी पत्नी ससुराल से ज्यादा मायके पक्ष को तवज्जो देती है। जिसके कारण वो बच्चों पर भी ध्यान नहीं दे पाती थी। इसी को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद भी होता था।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।