सीधी पेशाब कांड: बुलडोजर देखकर फूट-फूटकर रोई आरोपी की मां, गिड़गिड़ाते हुए बेहोश होकर गिरी-देखें 10 PHOTOS

Published : Jul 06, 2023, 08:37 AM ISTUpdated : Jul 06, 2023, 10:58 AM IST

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी मजदूर पर शराब के नशे में पेशाब करने वाले BJP नेता प्रवेश शुक्ला के कांड ने MP की राजनीति में भूचाल ला दिया है।

PREV
110

सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी मजदूर पर शराब के नशे में पेशाब करने वाले BJP नेता प्रवेश शुक्ला के कांड ने MP की राजनीति में भूचाल ला दिया है। इस मामले के नेशनल इश्यू बनते ही मप्र सरकार ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की और आरोपी के घर के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चला दिया। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा वीडियो वायरल होते ही नाराजगी जता चुके थे। आरोपी पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट(NSA) लगाया गया है। इस बीच 5 जुलाई को जब आरोपी का घर तोड़ने बुलडोजर पहुंचा, तो उसकी मां और अन्य परिजन फूट-फूटकर रो पड़े। मां बेहोश तक हो गईं। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीड़ित से मिलने पहुंचे।

210

सीधी पेशाब कांड को लेकर मप्र में राजनीति गरमा गई है। चूंकि इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए विपक्ष मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहता। इस मुद्दे पर राहुल गांधी से लेकर सोनिया गांधी और मायावती तक अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

310

हालांकि घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे लेकर आरोपी के चाचा का दावा है कि ये तीन साल पुराना है। कुछ लोग वीडियो के जरिये प्रवेश शुक्ला को ब्लैकमेल कर रहे थे।

410

आरोपी के परिजनों ने कहा- वीडियो के जरिये ब्लैकमेलिंग से परेशान प्रवेश शुक्ला 29 जून को सुसाइड तक करने निकला था। तब उसकी मिसिंग की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी।

510

सीधी की ASP अंजूलता पटले ने भी माना- यह वीडियो 2020 का है। यह अब क्यों वायरल किया गया, इसकी इन्वेस्टिगेशन की जा रही है।

610

आरोप प्रवेश शुक्ला को 4 जुलाई की देर शाम अरेस्ट किया गया था। इसके बाद से मामला लगातार तूल पकड़ा हुआ है।

710

सीधी पेशाब कांड को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार को घेर रही है। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता 5 जुलाई को पीड़ित आदिवासी के घर पहुंचे। कांग्रेस आरोपी का पूरा घर गिराने की मांग कर रही है।

810

आरोपी प्रवेश शुक्ला दावा करता रहा है कि वो भाजपा विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि है, लेकिन विधायक ने इससे इनकार कर दिया है।

910

सिहावल एसडीएम आरपी त्रिपाठी ने कहा कि आरोपी के मकान का करीब एक तिहाई हिस्सा अवैध था, जिसे गिराया गया है।

यह भी पढ़ें-MP के सीधी में मजदूर पर शराब पीकर पेशाब करने वाले BJP नेता को लेकर सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

1010

आरोपी के मकान के चार हिस्सेदार हैं। इनमें आरोपी के पिता रमाकांत शुक्ला, दो चाचा और दादी। मुख्य मकान के आगे के हिस्से पर बुलडोजर चला दिया गया।

यह भी पढ़ें-MP के सीधी में मानसिक विक्षिप्त पर BJP नेता के 'पेशाब कांड' में फिल्मी ट्विस्ट, पीड़ित ने स्टाम्प पर लिखकर कुछ और कहा, WATCH

Recommended Stories