MP के सीधी में मजदूर पर शराब पीकर पेशाब करने वाले BJP नेता को लेकर सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता द्वारा एक गरीब व्यक्ति के ऊपर शराब के नशे में पेशाब करने के मामले ने मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक बवाल मचा दिया है। वीडियो वायरल होने पर सरकार एक्शन में आई और आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया।

Contributor Asianet | Published : Jul 5, 2023 4:43 AM IST / Updated: Jul 05 2023, 10:49 AM IST
17

सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता द्वारा एक गरीब व्यक्ति के ऊपर शराब के नशे में पेशाब करने के मामले ने मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक बवाल मचा दिया है। वीडियो वायरल होने पर सरकार एक्शन में आई और मंगलवार(4 जुलाई) देर रात आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया। हालांकि मामले में पीड़ित का एक कथित स्टाम्प पेपर पर बयान भी वायरल हुआ है, जिसमें उसने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है। वहीं, आरोपी के पिता ने इसे राजनीति से प्रेरित मामला बताया है। सोशल मीडिया पर आरोप प्रवेश शुक्ला के फोटो शेयर किए जा रहे हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में यह वीडियो 2020 का बताया जा रहा है।

27

सीधी पेशाब कांड के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी नेता पर NSA(नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) लगाने का आदेश दिया था।

37

आरोपी सीधी जिले से भाजपा विधायक पं. केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि रह चुका है।

47

हालांकि आरोपी के पिता का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें वे इस मामले को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। पिता का कहना है कि उनका बेटा आज भी है विधायक प्रतिनिधि,BJP नेता होने की वजह से साज़िश हो रही है।

57

मामले पर ASP सीधी अंजू लता ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है। वायरल वीडियो की जांच हो रही है।

67

सोशल मीडिया पर आरोपी के कई फोटोज शेयर किए जा रहे हैं। इनमें से एक फोटो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ भी है।

यह भी पढ़ें-MP के सीधी में मानसिक विक्षिप्त पर BJP नेता के 'पेशाब कांड' में फिल्मी ट्विस्ट, पीड़ित ने स्टाम्प पर लिखकर कुछ और कहा, WATCH

77

हालांकि गृहमंत्री ने खुद इस मामले में सबसे पहले संज्ञान लिया था और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें-बीकानेर की गजब प्रेम कहानी: अपनी ही छात्रा को भगाकर ले गई मुस्लिम टीचर, अब वीडियो में दोनों बोलीं-'बेवकूफ थोड़ी हूं, प्यार करते हैं'

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos