MP में Honor Killing: भाइयों ने पति को मार डाला, 88 दिन बाद मासूम को छोड़ पत्नी ने भी किया सुसाइड

Published : Jul 03, 2023, 10:31 AM ISTUpdated : Jul 03, 2023, 10:47 AM IST

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के धानोदा गांव में 5 अप्रैल को हुए ऑनर किलिंग-Honor Killing लखन 'राजपूत हत्याकांड' में अब एक और दर्दनाक किस्सा जुड़ गया है। इस हत्याकांड के 88 दिन बाद उसकी पत्नी 26 वर्षीय नीतू कुंवारी ने भी 2 जुलाई को जहर खाकर जान दे दी। 

PREV
16

राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के धानोदा गांव में 5 अप्रैल को हुए ऑनर किलिंग-Honor Killing लखन 'राजपूत हत्याकांड' में अब एक और दर्दनाक किस्सा जुड़ गया है। इस हत्याकांड के 88 दिन बाद उसकी पत्नी 26 वर्षीय नीतू कुंवारी ने भी 2 जुलाई को जहर खाकर जान दे दी। उसकी 2 महीने की बेटी है। मृतका ने दो लाइन का सुसाइड नोट छोड़ा-''मेरी मौत की जिम्मेदार मैं खुद हूं, मैं अपने लखन के बिना जी नहीं सकती।' घटना का पता तब चला, जब उसकी सास और ननद किसी काम से बाहर गई हुई थीं और घर लौटीं। देखा, तो बिस्तर पर नीतू मरी पड़ी थी और बच्ची बिलख रही थी। (बुआ की गोद में बच्ची, नीतू कंवर और लखन)

26

मप्र के राजगढ़ के धानोदा की रहने वाली नीतू कुंवर ने लखन राजपूत से लव मैरिज की थी। लेकिन उसके भाइयों को यह मंजूर नहीं था। शादी के 9 महीने बाद भाइयों ने लखन की हत्या कर दी थी।

36

लखन की मौत के बाद से नीतू दु:खी थी। वो लगातार मरने की बात कहा करती थी, लेकिन गर्भवती होने से वो सुसाइड से बचती रही। लेकिन अब उसने अपनी जान दे दी।

46

2017 में जब नीतू सिंह 9वीं क्लास में पढ़ती थी, तब वो गांव के ही लखन राजपूत से प्रेम करने लगी थी। लेकिन उसकी शादी जबरन राजगढ़ के रावतपुरा गांव के राजेंद्र सिंह से करा दी गई। पति के शराबी होने और मारपीट करने से परेशान नीतू अपने दोनों बच्चों को छोड़कर मायके आ गई थी। इसके बाद लखन से शादी कर ली थी।

56

पुलिस के मुताबिक, लखन को 6 गोलियां मारी गई थीं। उसकी गर्दन में सब्बल फंसा मिला था। लखन के पिता बहादुर सिंह और मां श्यामसुंदर अपने बेटे की मौत के बाद से डरे हुए हैं। लखन की बहन सपना के मुताबिक, भाभी के भाई कहते थे कि बहन ने घर की इज्जत पर दाग लगा दिया।

यह भी पढ़ें-बीकानेर में 12th की हिंदू छात्रा को भगाकर ले गई लेडी टीचर, धर्म परिवर्तन की आशंका से भड़के लोग, जानिए 10 बड़ी बातें

66

परिजनों के धमकाने के बाद नीतू और लखन घर से भाग गए। पुलिस ने उन्हें राजस्थान के झालावाड़ से ढूंढ़ा था। मालूम चला कि उन्होंने 8 जुलाई, 2022 को शादी कर ली है। बाद में जब वो घर लौटे, तो लखन का मार दिया गया।

यह भी पढ़ें-बिहार में का बा? ससुराल में जुगाड़ का पुल देख बिदक गया दूल्हा, बड़ी मुश्किल से पार करने को हुआ राजी, मगर मुंह फूला रहा

Recommended Stories