MLA बनने के लिए पॉलिटिक्स: पहले DSP की नौकरी छोड़ी अब डिप्टी कलेक्टरी, कौन हैं ये MP की चर्चित लेडी अफसर निशा बांगरे?

मध्य प्रदेश के छतरपुर में पोस्टेड डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे मीडिया की चर्चाओं में हैं। हालांकि वे पहले भी खबरों में बनी रही हैं, लेकिन इस बार 'पॉलिटिक्स' हुई है। निशा बांगरे ने गृह प्रवेश और विश्व शांति पुरस्कार के लिए छुट्टी मांगी थी, जो नहीं मिली।

Amitabh Budholiya | Published : Jun 24, 2023 3:37 AM IST / Updated: Jun 24 2023, 09:15 AM IST
110

भोपाल. मध्य प्रदेश के छतरपुर में पोस्टेड डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे मीडिया की चर्चाओं में हैं। हालांकि वे पहले भी खबरों में बनी रही हैं, लेकिन इस बार 'पॉलिटिक्स' हुई है। बौद्ध धर्म की अनुयायी निशा बांगरे ने गृह प्रवेश और विश्व शांति पुरस्कार के लिए छुट्टी मांगी थी, जो नहीं मिली। इससे गुस्सा होकर उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया। विभाग ने उनकी लीव एप्लिकेशन को सिविल सेवा आचरण के विरुद्ध माना, क्योंकि पुरस्कार समारोह एक ऐसा संगठन 'गगन मलिक फाउंडेशन' कर है, जो राजनीतिक संगठन से जुड़ा है। पढ़िए मैडम अफसर को गुस्सा क्यों आया?

210

मध्य प्रदेश के छतरपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपने नए घर के उद्धघाटन और 25 जून को अंतर्राष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन और विश्व शांति पुरस्कार पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए छुट्टी मांगी थी। उसे मंजूर नहीं किया गया।

310

छुट्टी नहीं मिलने पर डिप्टी कलेक्टर साहिबा भड़क उठीं और विभाग पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का सनसनीखेज आरोप लगा दिया।

410

हालांकि निशा बांगरे के इस्तीफे के पीछे राजनीतिक वजह मानी जा रही है। कयास हैं कि प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देने वाली निशा बांगरे मप्र के बैतूल जिले की आमला सीट से विधानसभा का इलेक्शन लड़ सकती हैं।

510

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे पहले भी सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में आने की इच्छा जता चुकी हैं।

610

माना जा रहा है कि निशा बांगरे को आमला सीट से कांग्रेस टिकट दे सकती है। मप्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

710

दरअसल, निशा बांगरे पिछले 6 महीने से छुट्टी पर हैं। इस समय वे आमला में राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं। अब वे फिर से छुट्टी मांग रही थीं।

810

निशा बांगरे ने विदिशा के इंजीनियरिंग कॉलेज से 2010 से 2014 के बीच अपनी पढ़ाई की थी।

910

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे प्रशासनिक सेवा में आने से पहले निशा बांगरे अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-MP की डिप्टी कलेक्टर मैडम जी को गुस्सा क्यों आया?

1010

निशा बांगरे का 2016 में एमपी पीएससी में DSP बनी थीं, 2017 में एमपी पीएससी में उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ था।

यह भी पढ़ें-Fake Army Recruitment: फैमिली को भी यही लगता था कि उनका बेटा आर्मी आफिसर है, युवाओं के ठगता रहा और चौथी शादी तक कर ली

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos