भोपाल. मध्य प्रदेश के छतरपुर में पोस्टेड डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे मीडिया की चर्चाओं में हैं। हालांकि वे पहले भी खबरों में बनी रही हैं, लेकिन इस बार 'पॉलिटिक्स' हुई है। बौद्ध धर्म की अनुयायी निशा बांगरे ने गृह प्रवेश और विश्व शांति पुरस्कार के लिए छुट्टी मांगी थी, जो नहीं मिली। इससे गुस्सा होकर उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया। विभाग ने उनकी लीव एप्लिकेशन को सिविल सेवा आचरण के विरुद्ध माना, क्योंकि पुरस्कार समारोह एक ऐसा संगठन 'गगन मलिक फाउंडेशन' कर है, जो राजनीतिक संगठन से जुड़ा है। पढ़िए मैडम अफसर को गुस्सा क्यों आया?