मध्यप्रदेश सरकार ने जारी कि पटवारी परीक्षा परिणाम के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी, बताया ग्वालियर सेंटर का सच

Published : Jul 17, 2023, 12:23 PM IST
MP Govt issue clarification on patwari exam results

सार

मध्य प्रदेश में हुई संयुक्त भर्ती परीक्षा (पटवारी परीक्षा) के आए परिणाम को लेकर विवाद शुरू हो गया है। वजह है टॉप 10 में से 7 टॉपर्स ग्वालियर स्थित परीक्षा केंद्र NRI कॉलेज से हैं। सरकार ने अब इसके लिए तथ्यात्मक जानकारी जारी की है।

भोपाल. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल में हुई संयुक्त भर्ती परीक्षा (पटवारी) का परिणाम हाल में जारी हुआ है। लेकिन परिणाम आने की कुछ दिन बाद ही इस भर्ती के लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद की वजह ग्वालियर का एक परीक्षा सेंटर बना है। जहां टॉप 10 में से 7 टॉपर्स ग्वालियर स्थित परीक्षा केंद्र NRI कॉलेज से हैं। विपक्ष ने इस भर्ती को सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। इसी बीच अब मध्यप्रदेश शिवराज सरकार की ओर से तथ्यात्मक जानकारी जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि अभ्यर्थियों के चयन की जानकारी भ्रामक एवं तथ्यहीन है।

भ्रामक जानकारी

चयनित अभ्यर्थियों में से लगभग 1000 चयनित अभ्यर्थियों का सेंटर ग्वालियर स्थित NRI कॉलेज है।

सच

मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त 8 हजार 617 अभ्यर्थी समस्त 78 परीक्षा केन्द्रों से चयनित हुए हैं। ग्वालियर स्थित NRI कॉलेज से 1000 अभ्यर्थियों के चयन की जानकारी भ्रामक एवं तथ्यहीन है। यहां से कुल 114 अभ्यर्थी (1.32%) चयनित हुए हैं। अन्य परीक्षा केन्द्रों से भी अधिकतम 321 अभ्यर्थी (3.73%) से लेकर न्यूनतम 29 अभ्यर्थियों (0.34 %) का चयन मेरिट में हुआ है।

--------------------------------------------------------------------------------

भ्रामक जानकारी

अधिकतर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में हैं एवं उनके अंग्रेजी में 25 में से 25 अंक आए हैं।

सच

टॉप 10 अभ्यर्थियों में से 6 ने हिंदी में तथा 4 ने अंग्रेजी में हस्ताक्षर किये हैं। हस्ताक्षर की बनावट हिंदी/अंग्रेजी में होने के कारण परीक्षा में प्रवेश से रोकने सम्बंधित कोई नियम मंडल में लागू नहीं है। टॉप 10 के किसी भी अभ्यर्थी ने प्रश्न-पत्र के सामान्य अंग्रेजी सेक्शन में 25 में से 25 अंक प्राप्त नहीं किए हैं। इस सेक्शन में उनके अंक 13 से 23 के बीच आए हैं।

-------------------------------------------------------------------------------

भ्रामक जानकारी

10 में से 7 टॉपर्स ग्वालियर स्थित परीक्षा केंद्र NRI कॉलेज से हैं।

सच

टॉप 10 स्थान प्राप्त समस्त अभ्यर्थियों की परीक्षा दिनांक और पाली पृथक-पृथक है। यानी इन समस्त के प्रश्न-पत्र भी अलग-अलग थे। सभी के प्रोफाइल पंजीयन एवं आवेदन पत्र भी अलग- अलग जगहों से भिन्न-भिन्न तिथियों में हुए हैं। 10 टॉपर्स में से 2 अनारक्षित, 1 EWS- विकलांग, 1 SC, 6 OBC श्रेणी से हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert